पूर्णिया. विशेष समकालीन अभियान के तहत गुप्त सूचना के आधार पर सदर थाना की पुलिस द्वारा छापामारी के क्रम में 200 एमएल विदेशी शराब, दो कांच का ग्लास एवं 50 पीस प्लेयिंग कार्ड को जब्त किया गया. इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अभियुक्तों में शिवम कुमार, पिता प्रवेश गुप्ता एवं रितिक कुमार, पिता मुकेश कुमार गुप्ता दोनों साकिन शनि मंदिर गुलाबबाग, थाना सदर शामिल है. थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि इस संबंध में अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है





