Advertisement
Home/बिहार/Bihar Panchayat Chunav: पंचायत चुनाव के आरक्षण रोस्टर में होगा बदलाव, मल्टी पोस्ट EVM से होगी वोटिंग

Bihar Panchayat Chunav: पंचायत चुनाव के आरक्षण रोस्टर में होगा बदलाव, मल्टी पोस्ट EVM से होगी वोटिंग

18/12/2025
Bihar Panchayat Chunav: पंचायत चुनाव के आरक्षण रोस्टर में होगा बदलाव, मल्टी पोस्ट EVM से होगी वोटिंग
Advertisement

Bihar Panchayat Chunav: बिहार पंचायत राज अधिनियम 2006 के प्रावधान के अनुसार दो क्रमिक निर्वाचन के बाद पदों का आरक्षण किया जाना है. वर्ष 2016 में पंचयात आम निर्वाचन के पूर्व पदों का आरक्षण का कार्य किया गया था.

Bihar Panchayat Chunav: संयुक्त निर्वाचन आयुक्त राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के मुताबिक आगामी दिनों होने वाले पंचायत चुनाव में आरक्षण रोस्टर मेंं बदलाव किया जायेगा. साथ ही चुनाव अगले साल दिसंबर तक संपन्न कराया जायेगा. वहीं इस बार पंचायत चुनाव के सभी छह पदों के लिए मतदान मल्टी पोस्ट ईवीएम से संपन्न होगा.

दिसंबर 2026 तक हो जाएगा चुनाव

जारी गाइड लाइन के अनुसार कहा गया है कि ऐसा देखा जा रहा है कि पंचायत आम निर्वाचन, 2026 की अवधि एवं ग्राम पंचायत, ग्राम कचहरी के विभिन्न पदों के आरक्षण के संबंध में भ्रम की स्थिति उत्पन्न की जा रही है. इस संदर्भ में स्पष्ट किया जाता है कि कार्यकाल समाप्ति के पूर्व ग्राम पंचायत आम निर्वाचन विगत पंचायत आम निर्वाचन अगस्त से दिसंबर 2021 में संपन्न कराते हुए नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों का शपथ दिसंबर के अंतिम सप्ताह से जनवरी 2022 के प्रथम सप्ताह के मध्य संपन्न हुआ था. जिससे आगामी पंचायत आम निर्वाचन 2026 कार्यकाल समाप्ति यानि दिसंबर 2026 के पूर्व ससमय संपन्न कराये जायेंगे.

मल्टी पोस्ट ईवीएम से होगी वोटिंग

मल्टी पोस्ट ईवीएम से आगामी पंचायत आम निर्वाचन 2026 में सभी पदों यथा ग्राम पंचायत सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य, ग्राम कचहरी सरपंच एवं पंच के निर्वाचन के लिए मतदान मल्टी पोस्ट ईवीएम से संपन्न कराने के लिए राज्य सरकार द्वारा नीतिगत निर्णय लिया गया है. आगामी निर्वाचन के पूर्व ग्राम पंचायत, ग्राम कचहरी के पदों का आरक्षण बिहार पंचायत अधिनियम, 2006 की धारा 13, 38, 65 एवं 91 के तहत क्रमशः ग्राम पंचायत मुखिया, सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य, ग्राम कचहरी सरपंच, पंच के पदों का आरक्षण का कार्य संपन्न किये जाने का प्रावधान है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

आरक्षण में होगा बदलाव

बिहार पंचायत राज अधिनियम 2006 के प्रावधान के अनुसार दो क्रमिक निर्वाचन के बाद पदों का आरक्षण किया जाना है. वर्ष 2016 में पंचयात आम निर्वाचन के पूर्व पदों का आरक्षण का कार्य किया गया था. जिस पर दो क्रमिक निर्वाचन यथा वर्ष 2016 एवं 2021 में पंचायत निर्वाचन कराया गया है. इस प्रकार आगामी पंचायत आम निर्वाचन 2026 संपन्न कराये जाने के पूर्व ग्राम पंचायत, ग्राम कचहरी के विभिन्न पदों का आरक्षण का कार्य ससमय कर लिया जायेगा.

इसे भी पढ़ें: Bihar: डिप्टी सीएम विजय सिन्हा का हुआ प्रमोशन, नितिन नवीन के विभाग की संभाली जिम्मेदारी 

संबंधित टॉपिक्स
Prashant Tiwari

लेखक के बारे में

Prashant Tiwari

Contributor

प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement