अपने पसंदीदा शहर चुनें

\n\n\n\n\n

क्या है पूरा मामला ? 

\n\n\n\n

थाने में दिए गए शिकायत के अनुसार, 29 जुलाई 2025 को मोबाइल नंबर 6205831700 से निवास प्रमाण पत्र के लिए यह आवेदन आया था, जिसमें नाम, माता-पिता के नाम और ईमेल आईडी भी दर्ज थी. आरोप है कि इस आवेदन के जरिए न केवल सरकारी कार्य में बाधा डालने की कोशिश की गई, बल्कि सरकारी व्यवस्था की छवि खराब करने की साजिश भी रची गई. पुलिस से इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की गई है.

\n\n\n\n

Also read: डिप्टी CM सम्राट चौधरी, तेजस्वी यादव और पप्पू यादव समेत 6 नेताओं की बढ़ाई गई सुरक्षा, Z+ के साथ-साथ मिला ASL 

\n\n\n\n

इससे पहले भी आ चुके हैं ऐसे मामले 

\n\n\n\n

यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी बिहार के अलग-अलग जिलों में डॉग बाबू, डोगेश, ट्रैक्टर जैसे नामों से आवेदन आ चुके हैं. हाल ही में खगड़िया में राम, सीता और कौआ के नाम पर भी निवास प्रमाण पत्र के आवेदन मिलने की घटना चर्चा में रही.

\n"}

कैटी बॉस और कैटिया देवी के बच्चे कैट कुमार ने किया आवासीय प्रमाण पत्र का आवेदन, FIR दर्ज 

Prabhat Khabar
11 Aug, 2025
कैटी बॉस और कैटिया देवी के बच्चे कैट कुमार ने किया आवासीय प्रमाण पत्र का आवेदन, FIR दर्ज 

Cat News Bihar: बिहार के रोहतास जिले में बिल्ली की तस्वीर और कैट कुमार नाम से निवास प्रमाण पत्र का अजीबोगरीब आवेदन मिला. मामला सामने आने पर एफआईआर दर्ज हुई. इससे पहले भी डॉग बाबू, ट्रैक्टर, राम, सीता और कौआ जैसे नामों से ऐसे आवेदन मिल चुके हैं.

Cat apply for Residential Certificate: बिहार में अजीबोगरीब नाम और तस्वीरों के साथ निवास प्रमाण पत्र बनवाने के आवेदन देने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला रोहतास जिले से सामने आया है, जहां एक अंचल कार्यालय में बिल्ली की तस्वीर लगा हुआ आवेदन पहुंचा. इस आवेदन में आवेदक ने अपना नाम कैट कुमार, पिता का नाम कैटी बॉस और मां का नाम कटिया देवी बताया गया है.

मामले में FIR दर्ज 

यह आवेदन बिक्रमगंज सब-डिवीज़न के नासरीगंज अंचल कार्यालय में भेजा गया था, जिसमें आवेदक ने अपना पता – अतीमगंज, वार्ड संख्या-07, डाकघर-महादेवा, थाना-नासरीगंज, पिन कोड 821310, प्रखंड-नासरीगंज, अनुमंडल-बिक्रमगंज, जिला-रोहतास – लिखा था. मामला सामने आने के बाद रोहतास DM उदिता सिंह के आदेश पर नासरीगंज के रेवेन्यू अफसर कौशल पटेल ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ नासरीगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई. 

क्या है पूरा मामला ? 

थाने में दिए गए शिकायत के अनुसार, 29 जुलाई 2025 को मोबाइल नंबर 6205831700 से निवास प्रमाण पत्र के लिए यह आवेदन आया था, जिसमें नाम, माता-पिता के नाम और ईमेल आईडी भी दर्ज थी. आरोप है कि इस आवेदन के जरिए न केवल सरकारी कार्य में बाधा डालने की कोशिश की गई, बल्कि सरकारी व्यवस्था की छवि खराब करने की साजिश भी रची गई. पुलिस से इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की गई है.

Also read: डिप्टी CM सम्राट चौधरी, तेजस्वी यादव और पप्पू यादव समेत 6 नेताओं की बढ़ाई गई सुरक्षा, Z+ के साथ-साथ मिला ASL 

इससे पहले भी आ चुके हैं ऐसे मामले 

यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी बिहार के अलग-अलग जिलों में डॉग बाबू, डोगेश, ट्रैक्टर जैसे नामों से आवेदन आ चुके हैं. हाल ही में खगड़िया में राम, सीता और कौआ के नाम पर भी निवास प्रमाण पत्र के आवेदन मिलने की घटना चर्चा में रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store