भाजपा नेता के भाई की गोली मारकर हत्या

Prabhat Khabar
N/A
भाजपा नेता के भाई की गोली मारकर हत्या

खानपुर दक्षिणी भाजपा मंडल के पूर्व अध्यक्ष दीपक कुमार सहनी के छोटे भाई सीएससी सेंटर संचालक रूपक कुमार (23) की गोलीमार कर हत्या कर दी गयी.

– सीएससी सेंटर चलाता था रूपक कुमार खानपुर (समस्तीपुर). जिले के खानपुर थाने के शादीपुर पुल चौक पर बुधवार की शाम खानपुर दक्षिणी भाजपा मंडल के पूर्व अध्यक्ष दीपक कुमार सहनी के छोटे भाई सीएससी सेंटर संचालक रूपक कुमार (23) की गोलीमार कर हत्या कर दी गयी. बाइक सवार अपराधियों ने रूपक पर कई राउंड फायरिंग की. घायल रूपक को खानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बताया गया कि पूर्व में दीपावली के आसपास अपराधियों ने रूपक की दुकान में लूटपाट व तोड़फोड़ की थी. इसकी सूचना खानपुर थाना को दी गई थी. रूपक की हत्या के बाद शादीपुर गांव और उसके आसपास के क्षेत्र में शोक एवं आक्रोश का माहौल है. फिलहाल घटना के बाद परिवार में गमगीन माहौल है. अभी तक उसके परिजनों ने लिखित शिकायत नहीं की है. खानपुर अध्यक्ष रंजीत चौधरी ने बताया कि परिजनों की सहमति मिलने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा, फिलहाल पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है. आवेदन मिलने पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी. रूपक के शरीर पर कई जगह गोली लगने की बात बतायी जा रही है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर राणा नीतीश कुमार सिंह ने बताया कि अस्पताल आने पर जब रूपक को देखा तो उसके सिर में छाती पर एवं कई अन्य जगह भी गोली लगने के निशान मिले. मरीज की स्थिति अत्यंत क्रिटिकल थी. नब्ज नहीं चल रही थी. इसके बाद उसे मृत घोषित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store