दिनारा. थाना क्षेत्र के आरा-मोहनियां नेशनल हाइवे पर गुनसेज गांव के समीप रविवार की देर शाम एक अज्ञात वाहन के धक्का से बाइक सवार युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान भोजपुर जिले के पीरो थाना अंतर्गत बारोडीह निवासी कमल चौधरी के 36 वर्षीय पुत्र राज कुमार चौधरी के रूप में की गयी है. जानकारी के अनुसार उक्त युवक दिनारा की तरफ से बारोडीह जा रहा था, तभी सड़क दुघर्टना का शिकार हो गया. प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष समीर कुमार सिंह ने बताया कि घटना की सूचना ग्रामीणों से प्राप्त हुई, जहां मौके से पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर मृतक के परिजनों को सौंप दिया. वहीं मृतक के पिता के बयान पर अज्ञात वाहन के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है







