अपने पसंदीदा शहर चुनें

बिजली के शॉर्ट सर्किट से भीषण आग, तीन घर खाक, पांच मवेशियों की झुलसकर मौत

Prabhat Khabar
24 Dec, 2025
बिजली के शॉर्ट सर्किट से भीषण आग, तीन घर खाक, पांच मवेशियों की झुलसकर मौत

डुमरा थाना क्षेत्र के परोहा गांव में मंगलवार की रात बिजली के शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गयी. अगलगी की इस घटना में तीन घर जलकर खाक हो गया.

सीतामढ़ी. डुमरा थाना क्षेत्र के परोहा गांव में मंगलवार की रात बिजली के शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गयी. अगलगी की इस घटना में तीन घर जलकर खाक हो गया. वहीं, पांच मवेशियों की झुलसकर मौत हो गयी. कई अन्य मवेशी भी आग में झुलसकर बुरी तरह जख्मी है. बताया जा रहा है कि आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया और तीन रिहायशी मकानों को अपनी चपेट में ले लिया. जब तक लोग कुछ समझ पाते, तब तक तीनों घर पूरी तरह जलकर राख हो चुके थे. इस अगलगी में एक चारपहिया वाहन, एक इलेक्ट्रिक बाइक समेत घर में रखा अनाज, कपड़े, फर्नीचर और जरूरी दस्तावेज जलकर नष्ट हो गए. वहीं, कई मवेशी आग में झुलस गए, जबकि पांच बकरियों की जलकर मौत हो गयी. ग्रामीणों का कहना है कि आग लगने के बाद काफी देर तक न तो दमकल की गाड़ी पहुंची और न ही कोई प्रशासनिक मदद मिल सकी. मजबूरी में ग्रामीणों ने पास की नदी से पानी लाकर बाल्टी और अन्य साधनों से घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. बाद में जब अग्निशमन वाहन पहुंचा, तब तक सब कुछ स्वाहा हो चुका था. इस घटना में पप्पू बैठा, उनके भाई सत्येंद्र बैठा तथा पड़ोसी बैजू साह के घरों को भारी क्षति पहुंची है. अचानक हुई इस घटना से गांव में दहशत और अफरातफरी का माहौल बन गया. पीड़ित परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को विवश हैं. ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ितों को तत्काल राहत सामग्री एवं उचित मुआवजा देने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store