अपने पसंदीदा शहर चुनें

मैट्रिक परीक्षा : 65 केंद्रों पर होगी मैट्रिक की परीक्षा, शामिल होंगे 43673 परीक्षार्थी

Prabhat Khabar
22 Dec, 2025
मैट्रिक परीक्षा : 65 केंद्रों पर होगी मैट्रिक की परीक्षा, शामिल होंगे 43673 परीक्षार्थी

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के तत्वाधान में 17 फरवरी से आयोजित होने वाली वार्षिक माध्यमिक परीक्षा (मैट्रिक) को लेकर शिक्षा विभाग ने बोर्ड के गाइडलाइन के अनुरूप तैयारी शुरू कर दिया है.

डुमरा. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के तत्वाधान में 17 फरवरी से आयोजित होने वाली वार्षिक माध्यमिक परीक्षा (मैट्रिक) को लेकर शिक्षा विभाग ने बोर्ड के गाइडलाइन के अनुरूप तैयारी शुरू कर दिया है. डीएम रिची पांडेय ने स्वच्छ, शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन को लेकर सभी एसडीओ व एसडीपीओ को आवश्यक निर्देश दिया है. उन्होंने सभी परीक्षा केंद्रों पर स्टैटिक दंडाधिकारी व उड़नदस्ता दल गठन करने का निर्देश दिया है. साथ ही महिला केंद्रों पर छात्राओं के जांच के लिए महिला अधिकारियों को प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया है. उक्त परीक्षा को लेकर जिले में 65 परीक्षा केंद्र निर्धारित किया गया है. सभी केंद्रों पर दो अलग-अलग पालियों में परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था किया गया है. बताया गया है की इस वर्ष मैट्रिक की परीक्षा में कुल 43 हजार 673 परीक्षार्थी शामिल होंगे, जिसमे 19 हजार 945 छात्र व 23 हजार 782 छात्रा शामिल है. परीक्षा को लेकर अनुमंडलवार केंद्रों का निर्धारण किया गया है. सदर अनुमंडल में 31 पुपरी में 24 व बेलसंड में 10 केंद्र निर्धारित किया गया है. सदर अनुमंडल में निर्धारित किये गए केंद्रों में 12 केंद्र छात्रों के लिए तो 19 केंद्र छात्राओं के लिए शामिल है. इसी तरह पुपरी के 24 केंद्रों में 14 केंद्र छात्रों के लिए तो 10 केंद्र छात्राओं के लिए निर्धारित है. वही बेलसंड के 10 केंद्रों में 7 केंद्र छात्रों के लिए तो 3 केंद्र छात्राओं के लिए निर्धारित है.

— परीक्षार्थियों की संख्या

पाली छात्र छात्रा कुल

प्रथम पाली 9704 11790 21494

द्वितीय पाली 10241 11938 22179

कुल संख्या 19945 23728 43673

— अनुमंडलवार परीक्षा केंद्रों की संख्या

अनुमंडल कुल छात्र छात्रा

जिला 65 33 32

सदर 31 12 19

पुपरी 24 14 10

बेलसंड 10 07 03

— वर्षवार परीक्षार्थियों की संख्या

वर्ष छात्र छात्रा कुल

2024 22782 26990 49772

2025 22839 24340 47179

2026 19945 23728 43673

— यह है परीक्षा का कार्यक्रम

बोर्ड के द्वारा जारी किये गये परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार पहले दिन यानि 17 फरवरी को मातृभाषा, 18 को गणित, 19 को द्वितीय भारतीय भाषा, 20 को सामाजिक विज्ञान, 21 को विज्ञान, 23 को अंग्रजी, 24 को ऐच्छिक विषय का परीक्षा दोनों पालियों में आयोजित किया जाएगा. जबकि 25 को प्रथम पाली में व्यवसायिक ऐच्छिक विषय की परीक्षा आयोजित होगी. बताया गया है कि प्रथम पाली 9.30 बजे पूर्वाह्न से तो द्वितीय पाली अपराह्न 2 बजे से आयोजित किया जाएगा.

— क्या कहते है अधिकारी

मैट्रिक परीक्षा को लेकर बोर्ड के गाइडलाइन के अनुरूप सभी तैयारी शुरू कर दी गयी है. स्वच्छ, शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन के लिए भी सभी आवश्यक तैयारियां पूरी की जा रही है. इस वर्ष कुल 43673 परीक्षार्थी शामिल होंगे. इसको लेकर छात्र व छात्राओं के लिए अलग-अलग केंद्र बनाए गए है.

–राघवेंद्र मणि त्रिपाठी, डीईओ

— केंद्रों का नाम

— सदर अनुमंडल में छात्राओं के लिए निर्धारित केंद्र

• रघुनाथ झा कॉलेज

• श्री लक्ष्मी उच्च विद्यालय

• नगरपालिका मध्य विद्यालय

• श्री मथुरा उच्च विद्यालय

• ओरियंटल मध्य विद्यालय

• मध्य विद्यालय सोशल क्लब

• मध्य विद्यालय मधुबन

• मध्य विद्यालय रामपुर परोरी पूर्वी

• मध्य विद्यालय मेहसौल

• एमआरडी गर्ल्स हाई स्कूल

• आरएसएस महिला कॉलेज

• सीतामढ़ी उच्च विद्यालय डुमरा

• कमला बालिका उच्च विद्यालय

• मध्य विद्यालय गीता भवन

• मध्य विद्यालय मुरादपुर

• मध्य विद्यालय नारायणपुर

• उच्च विद्यालय बरियारपुर

• मध्य विद्यालय बरियारपुर

• किसान कॉलेज बरियारपुर

— पुपरी अनुमंडल में छात्राओं के लिए निर्धारित केंद्र

• मध्य विद्यालय मधुबन

• एसआरपीएन हाई स्कूल

• एलएम हाई स्कूल

• मारवाड़ी मध्य विद्यालय

• तिलक साह मध्य विद्यालय

• प्रोजेक्ट बालिका हाई स्कूल

• मंजू चौधरी विद्यालय पुपरी

• सत जेवियर्स पुपरी

• सरस्वती विद्या मंदिर पुपरी

• महिला कॉलेज जनकपुर रोड

— बेलसंड अनुमंडल में छात्राओं के लिए निर्धारित केंद्र

• कन्या मध्य विद्यालय बेलसंड

• मध्य विद्यालय मधकौल

• मध्य विद्यालय जाफरपुर

— सदर अनुमंडल में छात्रों के लिए निर्धारित केंद्र

• मदरसा इस्लामिया अरबिया जामा मस्जिद

• मारवाड़ी मध्य विद्यालय

• मध्य विद्यालय चकमहिला

• आरआरएमवाई कॉलेज

• मध्य विद्यालय रामपुर परोरी पश्चिमी

• मध्य विद्यालय पुनौरा

• आरएसएस साइंस कॉलेज

• मध्य विद्यालय सिमरा

• मध्य विद्यालय भिसा

• मध्य विद्यालय भूपभैरो

• मध्य विद्यालय भैरोकोठी

• मदरसा रहमानिया मेहसौल

— पुपरी अनुमंडल में छात्रों के लिए निर्धारित केंद्र

• मध्य विद्यालय बाजपट्टी बखरी

• उत्क्रमित उच्च विद्यालय मौलानगर

• मध्य विद्यालय मौलानगर उर्दू

• मध्य विद्यालय बछारपुर कन्या

• मॉडर्न ग्लोबल पब्लिक स्कूल

• मध्य विद्यालय बेलमोहन

• मदरसा अजीजिया

• मध्य विद्यालय कन्या

• मध्य विद्यालय सोनबरसा टोल

• एसजी इंटरनेशनल स्कूल

• उत्क्रमित उच्च विद्यालय भिठ्ठा

• मध्य विद्यालय हरिहरपुर

• मध्य विद्यालय बहेड़ा जाहिदपुर

• प्रोजेक्ट गर्ल्स एचएस बहेड़ा जाहिदपुर

— बेलसंड अनुमंडल में छात्रों के लिए निर्धारित केंद्र

• गुरुशरण हाई स्कूल

• हितनारायण हाई स्कूल चंदौली

• उत्क्रमित उच्च विद्यालय पचनौर

• प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय

• मध्य विद्यालय भोरहा मल

• मध्य विद्यालय बेलसंड

• मध्य विद्यालय मांछी बालक

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store