घने कोहरे ने थाम दी रेल की रफ्तार, 17 घंटे तक लेट चल रहीं ट्रेनें

Prabhat Khabar
N/A
घने कोहरे ने थाम दी रेल की रफ्तार, 17 घंटे तक लेट चल रहीं ट्रेनें

ठंड और तेज हवाओं के बीच प्लेटफॉर्म पर इंतजार को मजबूर यात्री

सीवान . उत्तर भारत में छाए घने कोहरे ने रेल परिचालन को पूरी तरह से प्रभावित कर दिया है. सीवान जंक्शन से गुजरने वाली कई महत्वपूर्ण ट्रेनें घंटों की देरी से चल रही हैं, जिससे यात्रियों की परेशानी चरम पर पहुंच गई है. कम विजिबिलिटी के कारण रेलवे ने सुरक्षा को देखते हुए ट्रेनों की रफ्तार सीमित कर दी है, जिसका सीधा असर समय-सारिणी पर पड़ा है.कड़ाके की ठंड और तेज हवाओं के बीच प्लेटफॉर्म पर यात्रियों को लंबा इंतजार करना पड़ रहा है. कई यात्री अलाव के सहारे ठंड से बचने की कोशिश करते नजर आए. सबसे अधिक परेशानी महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को उठानी पड़ रही है. लंबी दूरी की ट्रेनों के लेट होने से यात्रियों की आगे की यात्रा योजनाएं भी प्रभावित हो रही हैं.रेलवे अधिकारियों के अनुसार, कोहरे के कारण दृश्यता बेहद कम हो गई है, ऐसे में किसी भी तरह की दुर्घटना से बचने के लिए स्पीड पर नियंत्रण जरूरी है. इसी वजह से उत्तर भारत के कई रूटों पर ट्रेनें 2 से 17 घंटे तक लेट चल रही हैं, जबकि कुछ ट्रेनों को रद्द भी करना पड़ा है. सीवान जंक्शन पर नई दिल्ली से दरभंगा जाने वाली 02570 क्लोन स्पेशल करीब 17 घंटे, नई दिल्ली से बरौनी जाने वाली 02564 स्पेशल 15 घंटे, नई दिल्ली से ललित ग्राम जाने वाली 15566 वैशाली एक्सप्रेस 6 घंटे और काठगोदाम से हावड़ा जाने वाली 13020 बाघ एक्सप्रेस 2 घंटे विलंब से चल रही थी. इसके अलावा, 14006 लिच्छवी एक्सप्रेस 3.30 घंटे, 15910 अवध असम एक्सप्रेस 2 घंटे, 14604जनसाधारण एक्सप्रेस 6 घंटे, 12566 बिहार संपर्क क्रांति ढाई घंटे, 15708 आम्रपाली एक्सप्रेस 2 घंटे, 15110 छपरा-मथुरा एक्सप्रेस साढ़े तीन घंटे विलंब से सीवान पहुंची. अप साइड में भी हालात कुछ बेहतर नहीं रहे. 02569 दरभंगा–नई दिल्ली क्लोन स्पेशल लगभग 3 घंटे, 02563 बरौनी–नई दिल्ली स्पेशल 6 घंटे, हावड़ा से काठगोदाम जाने वाली 13019 बाघ एक्सप्रेस 3 घंटे और वैशाली एक्सप्रेस करीब एक घंटे विलंब से चल रही थी. कुल मिलाकर घने कोहरे ने रेल यात्रियों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं.यात्रियों ने रेलवे से स्टेशन पर ठंड से बचाव के लिए बेहतर इंतजाम और ट्रेनों की स्थिति की समय पर जानकारी उपलब्ध कराने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store