Advertisement
Home/सिवान/siwan news : जिले में किसानों से खरीदे जायेंगे 82068 टन धान, 55 हजार 677 टन चावल होगा तैयार

siwan news : जिले में किसानों से खरीदे जायेंगे 82068 टन धान, 55 हजार 677 टन चावल होगा तैयार

16/12/2025
siwan news : जिले में किसानों से खरीदे जायेंगे 82068 टन धान, 55 हजार 677 टन चावल होगा तैयार
Advertisement

siwan news : कम धान खरीद का असर, इस वित्तीय वर्ष में 20,693 टन की कटौतीतीन लाख 47 हजार 988.83 टन धान का हुआ है उत्पादन

siwan news : सीवान. जिले में धान खरीद की स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने इस बार बड़ा निर्णय लिया है. पिछले सीजन वित्तीय वर्ष 2024-25 में तय मात्रा से कम धान की खरीद होने का असर अब साफ दिख रहा है। इसी वजह से चालू वित्तीय वर्ष 2025-26 में धान खरीद की मात्रा में 20 हजार 693 टन की कटौती की गई है. संशोधित व्यवस्था के तहत अब जिले में किसानों से कुल 82 हजार 068 टन धान की खरीद की जायेगी, जिससे करीब 55 हजार 677 टन चावल तैयार होगा. आंकड़ों पर नजर डालें, तो जिले में इस साल कुल 3 लाख 47 हजार 988.83 टन धान का उत्पादन हुआ है. किसानों से खरीदे गये धान के बाद 43326 टन उसना चावल और 12351 टन अरवा चावल तैयार होगा. बताते चलें कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में तीन लाख 40 हजार 818 टन धान का उत्पादन हुआ था। इसके बाद विभाग में एक लाख 2761 टन धान खरीदने का लक्ष्य रखा था. इसकी एवज में 97337.43 टन धान की खरीद हुई थी. खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह ने लक्ष्य के संबंध में पत्र जारी किया है. उन्होंने कहा है कि जन वितरण प्रणाली में उपभोक्ताओं की उसना चावल की मांग के आलोक में जिला स्तर पर उसना चावल के लक्ष्य को कम नहीं किया जायेगा. उसना चावल के लक्ष्य में किसी प्रकार का परिवर्तन राज्य सरकार की अनुमति प्राप्त कर ही किया जायेगा. निर्धारित अरवा चावल के लक्ष्य के अनुरूप मिलिंग कराने में सहकारी संगठनों द्वारा संचालित मिलों को प्राथमिकता दी जायेगी. मिलिंग के क्रम में सभी प्रकार के चावल का शत-प्रतिशत फोर्टिफिकेशन कराना अनिवार्य होगा और इस संबंध में पूर्व की तरह बिहार राज्य खाद्य एवं असैनिक आपूर्ति निगम द्वारा चयनित आपूर्तिकर्ता के माध्यम से सीधे मिलों को आवश्यकतानुसार फोर्टीफायड राइस कर्नल की आपूर्ति की जायेगी, जिसे 1:100 के अनुपात में मिलों द्वारा तैयार चावल में ब्लेंडिंग इकाई के माध्यम से मिश्रित किया जायेगा. अगर तय लक्ष्य के मुकाबले धान की खरीद कम होती है, तो उसी हिसाब से उसना और अरवा चावल बनाने का लक्ष्य भी अपने-आप घट जायेगा. यानी जितना धान खरीदा जायेगा, उसी अनुपात में उसना और अरवा चावल तैयार कराया जायेगा. तकनीकी कारणों से धान खरीद में पोर्टेबिलिटी की सुविधा स्थगित कर दी गयी है. किसान अपने संबद्ध पैक्स या प्रखंड व्यापार मंडल में धान की बिक्री कर सकते हैं. कोई विकल्प नहीं होने पर निकटवर्ती पैक्स के साथ पंचायतों को पूर्व की तरह संबद्ध किया जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

SHAILESH KUMAR

लेखक के बारे में

SHAILESH KUMAR

Contributor

SHAILESH KUMAR is a contributor at Prabhat Khabar. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement