अपने पसंदीदा शहर चुनें

\n\n\n\n\n

वीडियो वायरल, बहस तेज

\n\n\n\n

मामला तब और गरमा गया जब दोनों नवविवाहित युवतियों ने अपनी शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया और नगर परिषद क्षेत्र से लेकर आसपास के ग्रामीण इलाकों तक चर्चा का विषय बन गया.

\n\n\n\n
View this post on Instagram

A post shared by Rinki Gupta Vlogs (@poojadas4533)

\n\n\n\n\n

यह हमारा फैसला है

\n\n\n\n

दोनों युवतियां मधेपुरा जिले की रहने वाली हैं. इस विवाह में पूजा (काल्पनिक नाम) ने दूल्हे की भूमिका निभाई, जबकि काजल (काल्पनिक नाम) दुल्हन बनीं. उनका कहना है कि उन्हें पुरुषों में कोई रुचि नहीं है और उनका रिश्ता पूरी तरह भावनात्मक समझ पर आधारित है. उन्होंने साफ कहा कि यह फैसला उन्होंने बिना किसी दबाव के, पूरी आपसी सहमति से लिया है और वे अपनी जिंदगी अपने तरीके से जीना चाहती हैं.

\n\n\n\n
View this post on Instagram

A post shared by Rinki Gupta Vlogs (@poojadas4533)

\n\n\n\n\n

समर्थन भी, सवाल भी

\n\n\n\n

इस अनोखी शादी को लेकर इलाके में मिली-जुली प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. कुछ लोग इसे व्यक्तिगत स्वतंत्रता और सहमति का मामला बता रहे हैं, तो कुछ इसे सामाजिक परंपराओं के खिलाफ कदम मान रहे हैं.फिलहाल, यह शादी चौक-चौराहों से लेकर गांवों की चौपालों तक बहस का विषय बनी हुई है, जहां हर कोई अपने नजरिए से इस कहानी को देख रहा है.

\n\n\n\n

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

\n"}

दो लड़कियों ने आपस में राचाई शादी, सोशल मीडिया से शुरू हुआ प्यार, मंदिर में लिए फेरे, देखें वीडियो 

Prabhat Khabar
24 Dec, 2025
दो लड़कियों ने आपस में राचाई शादी, सोशल मीडिया से शुरू हुआ प्यार, मंदिर में लिए फेरे, देखें वीडियो 

Two Young Girls Marriage in Bihar: ब्लॉक चौक की दो युवतियों ने सोशल मीडिया पर शुरू हुई दोस्ती को रिश्ते में बदलते हुए मंदिर में सादगी से विवाह कर लिया. शादी का वीडियो वायरल होते ही यह अनोखा फैसला नगर परिषद क्षेत्र से लेकर गांवों तक चर्चा और बहस का विषय बन गया.

राजीव झा/सुपौल/बिहार: नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 18 का ब्लॉक चौक इन दिनों किसी मेले या जाम की वजह से नहीं, बल्कि एक अनोखी शादी को लेकर सुर्खियों में है. वजह है, ब्लॉक चौक के पास स्थित एक मॉल में काम करने वाली दो लड़कियों का आपसी सहमति से विवाह, जिसने पूरे इलाके में चर्चाओं का तूफान खड़ा कर दिया है.

इंस्टाग्राम से मंदिर तक का सफर

इस अनोखे रिश्ते की शुरुआत करीब दो साल पहले इंस्टाग्राम पर हुई. ऑनलाइन बातचीत, फिर दोस्ती और धीरे-धीरे दिलों का जुड़ना. यही सिलसिला दोनों को एक-दूसरे के और करीब ले आया. लंबे समय तक संपर्क में रहने और एक-दूसरे को समझने के बाद दोनों ने साथ जीवन बिताने का फैसला कर लिया.

रात के सन्नाटे में सादगी भरी शादी

मंगलवार की देर रात, जब शहर सो रहा था, तब दोनों युवतियां मेलाग्राउंड के काली मंदिर पहुंचीं. मंदिर में उस वक्त गिने-चुने लोग ही मौजूद थे. बिना शोर-शराबे और तामझाम के दोनों ने गैस चूल्हे के चारों ओर सात फेरे लेकर एक-दूसरे का हाथ थामा और साथ निभाने की कसमें खाईं. इस शादी की भनक किसी को उसी वक्त नहीं लगी.

सुबह होते ही मच गई हलचल

बताया जा रहा है कि दोनों पिछले दो महीनों से वार्ड 18 में किराए के कमरे में साथ रह रही थीं और ब्लॉक चौक के मॉल में काम करती हैं. बुधवार सुबह जब वे शादी के बाद अपने कमरे लौटीं और बात फैलनी शुरू हुई, तो मोहल्ले में लोगों की भीड़ जुट गई. हर कोई सच्चाई जानने को उत्सुक दिखा.

वीडियो वायरल, बहस तेज

मामला तब और गरमा गया जब दोनों नवविवाहित युवतियों ने अपनी शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया और नगर परिषद क्षेत्र से लेकर आसपास के ग्रामीण इलाकों तक चर्चा का विषय बन गया.

यह हमारा फैसला है

दोनों युवतियां मधेपुरा जिले की रहने वाली हैं. इस विवाह में पूजा (काल्पनिक नाम) ने दूल्हे की भूमिका निभाई, जबकि काजल (काल्पनिक नाम) दुल्हन बनीं. उनका कहना है कि उन्हें पुरुषों में कोई रुचि नहीं है और उनका रिश्ता पूरी तरह भावनात्मक समझ पर आधारित है. उन्होंने साफ कहा कि यह फैसला उन्होंने बिना किसी दबाव के, पूरी आपसी सहमति से लिया है और वे अपनी जिंदगी अपने तरीके से जीना चाहती हैं.

समर्थन भी, सवाल भी

इस अनोखी शादी को लेकर इलाके में मिली-जुली प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. कुछ लोग इसे व्यक्तिगत स्वतंत्रता और सहमति का मामला बता रहे हैं, तो कुछ इसे सामाजिक परंपराओं के खिलाफ कदम मान रहे हैं.फिलहाल, यह शादी चौक-चौराहों से लेकर गांवों की चौपालों तक बहस का विषय बनी हुई है, जहां हर कोई अपने नजरिए से इस कहानी को देख रहा है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store