Advertisement
Home/बिहार/बिहार के इस खिलाड़ी ने बताई टेस्ट क्रिकेट की इनसाइड स्टोरी, बोले- आखिरी दिन तक यह नहीं पता…

बिहार के इस खिलाड़ी ने बताई टेस्ट क्रिकेट की इनसाइड स्टोरी, बोले- आखिरी दिन तक यह नहीं पता…

18/08/2025
बिहार के इस खिलाड़ी ने बताई टेस्ट क्रिकेट की इनसाइड स्टोरी, बोले- आखिरी दिन तक यह नहीं पता…
Advertisement

Test Cricket Story: भारतीय तेज गेंदबाज आकाश दीप ने इंग्लैंड के खिलाफ हालिया टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया. बर्मिंघम टेस्ट में 10 विकेट झटके और ओवल में 66 रन की अहम पारी खेली. रोहतास पहुंचकर उन्होंने युवाओं को सफलता का मंत्र दिया कि मेहनत, अनुशासन और आत्मविश्वास से ही मंजिल मिलती है, सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता.

Test Cricket Real Story: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी आकाश दीप ने हाल ही में भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में बेहतर प्रदर्शन किया था. सीरीज खत्म होने के बाद वे अपने गृहराज्य बिहार पहुंचे. रोहतास में सोमवार को उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए युवाओं को सफलता का मंत्र दिया. तेज गेंदबाज आकाश दीप ने बताया, “पहले जब मैं गांव में क्रिकेट खेलता था, तो काफी मजा आता था, फिर मेरी इसमें रुचि बढ़ी. जब मेरी समझ हुई, तो इसके बारे में मैंने सोचना शुरू किया.”

बताई टेस्ट सीरीज की कहानी

भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के पांचवें टेस्ट की बात करते हुए उन्होंने कहा, “इंग्लैंड सीरीज का आखिरी मैच काफी रोचक था क्योंकि पांचों दिन कभी ऐसा नहीं लगा कि खेल किसी एक टीम के कंट्रोल में है; हर सेशन में उतार-चढ़ाव देखने को मिला. कभी मेजबान तो कभी मेहमान टीम के पाले में खेल जा रहा था. टेस्ट मैच का असली मजा यही है कि आखिरी दिन तक यह नहीं पता चले कि कौन जीतेगा.”

युवाओं को दिया संदेश

युवाओं को संदेश देते हुए उन्होंने कहा, “सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं है. नतीजे हमारे हाथ में नहीं होते, हमारे हाथ में जो चीजें हैं, हम सिर्फ वही कर सकते हैं. हमें खुद पर भरोसा रखने और मेहनत करने की जरूरत है. अनुशासित जीवन जीना चाहिए. अगर यह सभी रहेगा, तो सफलता कभी न कभी मिलेगी ही.”

Also read: संजय झा ने कांग्रेस पर कसा जोरदार तंज, बोले- बोर्ड लगाकर कह रहे हैं कि जननायक आ रहे

कैसा रहा आकाशदीप का प्रदर्शन ?

दाएं हाथ के मीडियम पेसर आकाश दीप ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए ‘एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी’ में शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने बर्मिघम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच की दोनों पारियों को मिलाकर 10 विकेट चटकाए थे. इस मैच में टीम इंडिया ने 336 रनों से जीत दर्ज की थी. 0-1 से सीरीज में पिछड़ने के बाद टीम इंडिया की वापसी में आकाश दीप ने बेहतरीन भूमिका निभाई थी. तीसरे टेस्ट में उन्होंने एक विकेट चटकाया. वहीं, ओवल में खेले गए पांचवें टेस्ट की दूसरी पारी में 66 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली थी. साथ ही, दोनों पारी में एक-एक विकेट चटकाए थे. भारत ने इस मैच में भी जीत दर्ज कर सीरीज को 2-2 से बराबर किया था. 

संबंधित टॉपिक्स
Nishant Kumar

लेखक के बारे में

Nishant Kumar

Contributor

Nishant Kumar: निशांत कुमार पिछले तीन सालों से डिजिटल पत्रकारिता कर रहे हैं. दैनिक भास्कर (बक्सर ब्यूरो) के बाद राजस्थान पत्रिका के यूपी डिजिटल टीम का हिस्सा रहें. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश-विदेश की कहानियों पर नजर रखते हैं और साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement