सोनुआ. एनएच-320 डी सोनुआ-चक्रधरपुर मुख्य मार्ग स्थित बैधमारा रेल फाटक के पास रविवार को कार ने सामने से आ रही दो बाइकों को टक्कर मार दी. हादसे में दो बाइकों में सवार पांच लोग घायल हो गये. घटना के बाद पुलिस ने घायलों को सोनुआ सीएचसी में भर्ती कराया. जहां पर प्राथमिक इलाज के बाद दो घायलों को चाईबासा रेफर कर दिया गया. एक घायल का सोनुआ में इलाज चल रहा है. वहीं दो का इलाज चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में हो रहा है. घटना के मुताबिक, सोनुआ के निश्चिंतपुर गांव के जितेन महतो, बुधराम लोहार व महिषाबेड़ा गांव के भुवनेश्वर महतो चक्रधरपुर से सोनुआ लौट रहे थे. इस बीच सामने से आ रही अनियंत्रित कार ने उनकी बाइक व अन्य एक बाइक को धक्का मार दिया. हादसे में पांचों सवार घायल हो गये. दूसरे बाइक के घायलों को इलाज के लिए चक्रधरपुर भेजा गया है. वहीं, कार भी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ पर टकरा गयी. कार का एयरबैग खुलने से कार सवार बाल-बाल बच गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
मनोहरपुर में बाइक के सामने अचानक मवेशी आने से गिरकर दो युवक गंभीर
मनोहरपुर. मनोहरपुर-चिरिया मुख्य मार्ग पर शुक्रवार की शाम सड़क दुर्घटना में दो बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. जानकारी के मुताबिक, मनोहरपुर थाना क्षेत्र के कमारबेड़ा गांव के समीप तीखे मोड़ पर बाइक के सामने मवेशी आ जाने से अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इससे बाइक सवार दोनों युवक सड़क पर गिरकर घायल हो गये. बताया गया कि दोनों युवक बाइक से अपने गांव उरकिया से चिरिया जा रहे थे. घायलों की पहचान मनोहरपुर के उरकिया गांव के उरांव टोला निवासी विलियम केरकेट्टा (25) व पतरस केरकेट्टा (24) के रूप में हुई है. स्थानीय ग्रामीणों की मदद से दोनों को तत्काल मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने उनकी स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए राउरकेला रेफर किया.गुवा में इलाज के दौरान विवाहिता की मौत
गुवा. रेलवे मार्केट निवासी नरेश गोप की 25 वर्षीय विवाहित बेटी की गुरुवार रात इलाज के दौरान मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, देर रात करीब 9 बजे युवती के पेट में अचानक तेज जलन हुई, जिसके बाद परिजनों ने उसे तत्काल गुवा सेल अस्पताल में भर्ती कराया. इलाज के दौरान उसकी हालत लगातार बिगड़ती गयी और कुछ ही देर में उसने दम तोड़ दिया. घटना की सूचना मिलते ही गुवा पुलिस अस्पताल पहुंची और परिजनों से पूछताछ कर जानकारी ली. पुलिस ने मौत के कारणों की जांच शुरू कर दी है. शुक्रवार को मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए चाईबासा सदर अस्पताल भेजा गया. गुवा थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है





