चक्रधरपुर.
चक्रधरपुर शहर के रामचंद्रपुर स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में सोमवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि मनोहरपुर के विधायक जगत माझी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इस अवसर पर कक्षा एक से लेकर 12वीं तक के विद्यार्थियों ने अपनी वैज्ञानिक प्रतिभा का प्रदर्शन किया. बच्चों ने समूह बनाकर कुल 58 विज्ञान मॉडल तैयार किये, जिनमें पर्यावरण संरक्षण, स्मार्ट सिटी, चंद्रयान परियोजना, जल संरक्षण, मानव संरचना, यातायात व्यवस्था जैसे विषयों पर आकर्षक मॉडल प्रस्तुत किये गये. मुख्य अतिथि विधायक जगत माझी ने बच्चों के मॉडल देखकर कहा कि उन्होंने अपनी रचनात्मकता से यह साबित कर दिया है कि वे नन्हे वैज्ञानिकों से किसी भी प्रकार कम नहीं हैं. विधायक और शिक्षकों ने सभी मॉडलों का अवलोकन कर प्रतिभागियों से जानकारी ली तथा सर्वोत्तम मॉडलों को अंक प्रदान किये. इस दौरान प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया.ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण को बढ़ावा देते हैं : प्राचार्य
स्कूल के प्रिंसिपल गिरधारी दास ने सभी प्रतिभागियों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण और नवाचार की भावना को बढ़ावा देते हैं. इस मौके पर स्कूल इंचार्ज सुमन, राजश्री कुमारी, नूतन कुमारी, सुमन कुमारी, राहुल मिश्रा, सोमू चौधरी, मुकेश झा, सिमरन परवीन, हिनताशा, विमव कुमार, कविता कुमारी, ममता कुमारी, तनुजा कुमारी, गायत्री कुमारी, अंजली कुमारी, अनीता, रूपाली, चाइना, रुना कुमारी, नवनीत कुमार, पूजा कुमारी व मालिया कुमारी सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं और अभिभावक उपस्थित थे.विज्ञान प्रदर्शनी छात्रों की वैज्ञानिक प्रतिभा, रचनात्मकता और समस्या-समाधान कौशल को प्रदर्शित करने का मंच है. ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण को विकसित करने और देश की प्रगति में योगदान देने की प्रेरणा देते हैं. यह कार्यक्रम प्रत्येक स्कूल में नियमित रूप से होना चाहिए. –जगत माझी
, विधायक, मनोहरपुरडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है





