मनोहरपुर.
मनोहरपुर प्रखंड की गंगदा पंचायत के चुरगी गांव में पिछले एक सप्ताह में दो महिलाओं की बीमारी से मौत हो गयी. ग्रामीणों ने बताया कि दोनों महिलाओं को तेज बुखार था. मृतकों में जाबनी लागुरी (28) और तुरी चांपिया (32) शामिल हैं.
गांव के समाजसेवी इंदा जामुदा ने बताया कि जाबनी लागुरी की मौत 15 दिसंबर को हुई थी, जबकि तुरी की मौत रविवार सुबह में हो गयी. दोनों के परिजनों ने बताया कि दोनों महिलाओं को तेज बुखार और सिर में दर्द था. गांव के तीन और बच्चे बीमार हैं. तीनों बच्चों को रविवार को मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया है. बीमार बच्चों में सिंगा हेम्ब्रोम (4), सुनील लागुरी (13) और लारु लागुरी (4) शामिल है.
मनोहरपुर स्वास्थ्य केंद्र के डॉ अनिल कुमार ने कहा कि मृतक दोनों महिलाओं की रिपोर्ट अभी नहीं देखी गयी है. रविवार को सीएचसी में भर्ती बच्चों का सोमवार को मलेरिया जांच करायी जायेगी. सोमवार को गांव में कैंप भी लगाया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है





