अपने पसंदीदा शहर चुनें

Chaibasa News : एजेके कोचड़ा को हरकार विजेता बना एसआर रुंगटा सरायकेला

Prabhat Khabar
23 Dec, 2025
Chaibasa News : एजेके कोचड़ा को हरकार विजेता बना  एसआर रुंगटा सरायकेला

विजेता टीम को मिले एक लाख रुपये और ट्रॉफी व उपविजेता को 75 हजार रुपये और ट्रॉफी

चाईबासा. श्चिमी सिंहभूम स्पोर्ट्स एसोसिएशन मैदान में भाजपा की ओर आयोजित तीन दिवसीय अटल स्मृति फुटबॉल प्रतियोगिता का मंगलवार को समापन हुआ. फाइनल मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व सीएम रघुवर दास ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. मंगलवार को खेले गये फाइनल मैच में एजेके कोचड़ा (हाटगम्हरिया) की टीम को पराजित कर एसआर रुंगटा सरायकेला की टीम चैंपियन बनी. तीसरे स्थान पर केवाइडी नलिता (टोकलो) और चौथे स्थान पर मॉर्निंग ग्रुप चाईबासा की टीम रही. विजेता टीम को मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री रघुदास दास ने एक लाख रुपये नकद और ट्रॉफी और उपविजेता टीम एजेके कोचड़ा हाटगम्हरिया की टीम को विशिष्ट अतिथि पूर्व सांसद गीता कोड़ा के हाथों ट्रॉफी और नकद 75 हजार रुपये पुरस्कार प्रदान किया गया. वहीं तृतीय स्थान पर रहने वाली टीम नलिता को 50 हजार रुपये और चौथे स्थान मॉर्निंग ग्रुप चाईबासा को 30 हजार रुपये नकद पुरस्कार प्रदान किया गया. वहीं बेस्ट स्कोर में विकास लोहार, बेस्ट गोलकीपर मंगल तांती तथा मैन ऑफ द सीरीज विमल कुमार को दिया गया.

हम फिट रहेंगे, तभी देश फिट रहेगा : रघुवर दास

मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि खिलाड़ियों ने अपनी खेल प्रतिभा को इस टूर्नामेंट में दिखने का काम किया है. हमारे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का कहना था कि हमें श्रेष्ठ भारत और विकसित भारत बनाना है. हर व्यक्ति स्वस्थ रहे और श्रेष्ठ रहे. तभी जाकर श्रेष्ठ भारत का निर्माण होगा. भारत के खिलाड़ी हर खेल में भारत और दुनिया में अपनी पहचान बना रहे हैं. इसी सोच के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खेलो इंडिया फिट इंडिया के तहत खेलों को बढ़ावा दे रहे हैं. कहा कि हम फिट रहेंगे तभी भारत फिट रहेगा.

प्रतियोगिता के संयोजक पूर्व सीएम मधु कोड़ा ने कहा कि इस टूर्नामेंट में सिंहभूम संसदीय क्षेत्र की109 टीमों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. टूर्नामेंट में 32 टीमों को ही लेना था, पर खिलाड़ियों के रुझान को देखते हुए 64 टीमों को शामिल किया गया. आनेवाला समय में और बेहतर खेल का आयोजन किया जायेगा. इस मौके पर पूर्व विधायक गुरुचरण नायक, पूर्व विधायक शशिभूषण, संजय पांडेय, उदय प्रताप सिंहदेव, सतीश पुरी, अनूप सुल्तानिया, राकेश पोद्दार, जितेंद्र ओझा, प्रताप कटियार समेत काफी संख्या में खेलप्रेमी मौजूद थे. पूर्व सांसद गीता कोड़ा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए इस खेल का आयोजन किया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store