सड़कों पर बालू व ईंटा डंप होने से राहगीरों को हो रही परेशानी

Prabhat Khabar
N/A
सड़कों पर बालू व ईंटा डंप होने से राहगीरों को हो रही परेशानी

सड़कों पर बालू व ईंटा गिरा देने से राहगीरों को हो रही परेशानी

करौं. प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में विकास कार्य को लेकर सड़क में बालू- ईंटा, गिट्टी, डस्ट गिराकर अवरुद्ध किया जाता है. बताया जाता है कि करौं बाजार में अलग-अलग जगह व सीरियां-करौं सड़क में बालू, ईंटा, गिट्टी आदि गिरा दिये जाने से लोगों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ईंटा बालू, गिट्टी गिराये जाने से सड़क के दोनों साइड से वाहन आ जाने के बाद काफी परेशानियां होती है. एक वर्ष पूर्व इस सड़क में नाड़ेफ बना दिया गया है, जिससे आने-जाने वाले ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. वहीं, आवागमन वाले लोगों में आक्रोश गहराता जा रहा है. करौं पंचायत से नाड़ेफ इस सड़क पर बनाया गया है. ग्रामीणों का कहना है सड़क पर नाड़ेफ बना दिये जाने से हमलोगों को काफी दिक्कत हो रही है. वहीं, बाजार के कई जगह में सड़क के ऊपर बालू गिरा दिया गया है, जिससे लोगों को आने जाने में काफी फजीहत हो रही है. लोगों ने अंचल अधिकारी से सड़क अतिक्रमण करने वालों पर कार्रवाई की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store