अपने पसंदीदा शहर चुनें

East Singhbhum News : ग्रामीण अपनी समस्याओं को पंचायत में रखें, ऑनस्पॉट समाधान होगा

Prabhat Khabar
24 Dec, 2025
East Singhbhum News : ग्रामीण अपनी समस्याओं को पंचायत में रखें, ऑनस्पॉट समाधान होगा

जादूगोड़ा. माटीगोड़ा पंचायत भवन में सुशासन सप्ताह, मुखिया ने कहा

जादूगोड़ा. माटीगोड़ा पंचायत भवन में बुधवार को सुशासन सप्ताह ‘प्रशासन गांव की ओर’ के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ पंचायत की मुखिया बॉबी मार्डी ने किया. इस अवसर पर पंचायत प्रतिनिधि, कर्मी एवं ग्रामीणों की उपस्थिति रही. कार्यक्रम के दौरान माटीगोड़ा में संचालित विभिन्न सरकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गयी. प्रशासनिक अभिलेखों के अनुसार मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना के अंतर्गत 17 लाभार्थियों को लाभ दिया गया. जबकि जन्म पंजीयन शून्य एवं मृत्यु पंजीयन के तीन आवेदन दर्ज किये गये. आय प्रमाण पत्र के पांच आवेदनों का मौके पर ही निष्पादन किया गया. वहीं जाति व आवासीय प्रमाण पत्र से संबंधित कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ. इसके अलावा मातृवंदना फॉर्म व सावित्री बाई फुले से संबंधित एक-एक आवेदन का निष्पादन किया गया. केसीसी, विद्युत विभाग व मुख्यमंत्री पशुधन योजना से संबंधित कोई मामला दर्ज नहीं हुआ. मनरेगा जॉब कार्ड आवेदन के दो मामलों का निपटारा किया गया. वहीं सार्वजनिक वितरण के अंतर्गत 61 लाभुकों के बीच कंबल वितरण किया गया. मुखिया बॉबी मार्डी ने कहा कि सुशासन सप्ताह का उद्देश्य प्रशासन को जनता के करीब लाना है, ताकि ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ पारदर्शी और समयबद्ध तरीके से मिल सके. उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे अपनी समस्याओं एवं जरूरतों को पंचायत के समक्ष रखें, ताकि त्वरित समाधान किया जा सके. कार्यक्रम के सफल आयोजन में सचिव कान्हू राम हांसदा, सुशेन कालिंदी, गोरा पूर्ति समेत अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store