घाटशिला.
घाटशिला प्रखंड की कालचिती पंचायत स्थित बासाडेरा व छत्रडांगा गांव में पीएम जनमन योजना से एमपीसी भवन निर्माण कार्य चल रहा है. इसकी अनुमानित लागत एक करोड़ से अधिक है. कार्य स्थल पर न सूचना बोर्ड है, न शिलापट्ट. इससे योजना, विभाग एवं संवेदक की जानकारी नहीं मिल रही है. बासाडेरा गांव के ग्राम प्रधान गौर सिंह ने बताया कि अंचल के कर्मचारी व अमीन गांव पहुंचे थे. बताया था कि एमपीसी भवन बनेगा. इसके लिए ग्राम सभा से प्रस्ताव लिया गया था. झामुमो नेता जगदीश भकत ने कहा कि पूरे मामले की जानकारी घाटशिला विधायक सोमेश चंद्र सोरेन को दी जायेगी.निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल
ग्रामीणों ने निर्माण में गुणवत्ता पर सवाल उठाये हैं. बासाडेरा में 12 एमएम की सरिया का उपयोग किया जा रहा है, जबकि छत्रडांगा में 16 एमएम की छड़ लगायी जा रही है. यह संदेह पैदा करता है. प्रखंड एवं कल्याण विभाग के अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि उन्हें योजना की विस्तृत जानकारी नहीं है.जिप सदस्य और मुखिया ने किया निरीक्षण
जिप सदस्य देवयानी मुर्मू ने बासाडेरा में निर्माण कार्य का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि किसी को स्पष्ट जानकारी नहीं है. देवयानी मुर्मू ने कहा कि उपायुक्त से बात करेंगी. कालचिती पंचायत के मुखिया बैद्यनाथ मुर्मू ने कहा कि प्रखंड कार्यालय के संबंधित पदाधिकारियों से जानकारी लेकर स्थिति स्पष्ट की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है





