East Singhbhum News : आदिवासी संस्कृति की पहचान बनेगा चेंगजोड़ा हेरिटेज विलेज

Prabhat Khabar
N/A
East Singhbhum News : आदिवासी संस्कृति की पहचान बनेगा चेंगजोड़ा हेरिटेज विलेज

आदिवासी समाज अपनी जीवनशैली, खान-पान और सांस्कृतिक परंपराओं के लिए जाना जाता है

घाटशिला. घाटशिला की काशिदा पंचायत के चेंगजोड़ा स्थित रामदास टुडू हेरिटेज विलेज में गुरुवार को त्रिधारा संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का आयोजन हेरिटेज विलेज समिति के संचालक भादो मुर्मू ने किया. समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि घाटशिला के एसडीओ सुनील चंद्र व बीडीओ यूनिका शर्मा ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया. एसडीओ ने कहा कि चेंगजोड़ा हेरिटेज विलेज आने वाले समय में आदिवासी संस्कृति और सभ्यता की पहचान बनेगा. कहा कि कड़ाके की ठंड और बर्फीली हवा के बावजूद बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति यह दर्शाती है कि समाज अपनी संस्कृति से कितना जुड़ा हुआ है. आदिवासी समाज अपनी जीवनशैली, खान-पान और सांस्कृतिक परंपराओं के लिए जाना जाता है और इन्हें संरक्षित करने के उद्देश्य से ही केंद्र व राज्य सरकार द्वारा हेरिटेज विलेज की अवधारणा लायी गयी है. मौके पर बीडीओ यूनिका शर्मा, शामपा मुर्मू तथा कला संस्कृति के निर्देशक अमिताभ घोष ने भी अपने विचार रखे. संचालन समिति की ओर से अतिथियों व अन्य गणमान्य लोगों को गुलदस्ता भेंट कर व साल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store