अपने पसंदीदा शहर चुनें

यीशु मसीह के संदेश को अपने जीवन में लागू करें : उपायुक्त

Prabhat Khabar
21 Dec, 2025
यीशु मसीह के संदेश को अपने जीवन में लागू करें : उपायुक्त

ऑल चर्च कमेटी गुमला के तत्वावधान में रविवार को संत पात्रिक मैदान में क्रिसमस गैदरिंग संपन्न.

ऑल चर्च कमेटी गुमला के तत्वावधान में रविवार को संत पात्रिक मैदान में क्रिसमस गैदरिंग संपन्न.

प्रतिनिधि, गुमला

क्रिसमस पर्व को लेकर ऑल चर्च कमेटी गुमला के तत्वावधान में रविवार को संत पात्रिक मैदान में क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन किया गया. कार्यक्रम धूमधाम से उल्लासपूर्ण माहौल में मनाया गया. कार्यक्रम में हजारों की संख्या में ख्रीस्त विश्वासियों ने भाग लिया और शांति, प्रेम व धार्मिकता के राजकुमार प्रभु यीशु के आगमन की खुशियां मनायी. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि उपायुक्त गुमला प्रेरणा दीक्षित, एसपी हारिश बिन जमां, गुमला विधायक भूषण तिर्की, गुमला धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष बिशप लीनुस पिंगल एक्का व ऑल चर्च कमेटी के अध्यक्ष हेमंत कुमार सहित अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से किया. इसके पश्चात बिशप लीनुस पिंगल एक्का ने प्रार्थना व पवित्र जल का छिड़काव कर चरनी की आशीष की. मुख्य अतिथि उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित ने कहा कि मानव जीवन में प्रेम, भाईचारा और ईमानदारी यीशु ख्रीस्त की शिक्षा है. हमारे देश की भी यही पहचान है कि विभिन्न धर्मों के लोग शिक्षा द्वारा मानवीय बुराइयों से छुटकारा पाते हैं. यीशी ने यही छुटकारा का संदेश दिया. उनके संदेश को अपने जीवन में लागू करें. एसपी हारिश बिन जमां ने कहा कि दुनिया में सबसे धूमधाम से और सादगी पूर्वक मनाया जाने वाला पर्व क्रिसमस है. इस पर्व के सूत्रधार ईसा मसीह हैं. जिनका जन्म मनुष्य के रूप हुआ. यह बहुत ही खुशी का पर्व है. ऐसे अवसर परिवार, समाज और सड़कों पर अनुशासन बनाये रखने की जरूरत है. ताकि जान माल की क्षति न हो.

प्रभु यीशु न्याय व प्रेम के प्रतीक थे : विधायक

विधायक भूषण तिर्की ने कहा है कि प्रभु यीशु शांति, न्याय, प्रेम और धार्मिकता के राजकुमार थे. उन्होंने मानव जीवन के कल्याण के लिए काम किया. इसलिए आज के दिन हम अपने जीवन में नया बदलाव लाये और नये सिरे से जीवन की शुरुआत करें. ईश्वर पर आस्था रखने वाले लोग अपने जीवन में कभी हताश और निराश नहीं होते. यदि आपके जीवन में भी हताशा और निराशा है तो ईश्वर से प्रार्थना करें. खुद को ईश्वर के चरणों में समर्पित करें. ताकि ईश्वर आपके जीवन को पार लगा सके. उन्होंने युवाओं से अपील किया कि हम सभी प्रकार की बुराई से दूर रहें. एसपी हारिश बिन जमां ने कहा कि हम सदा सच्चे मार्ग पर चलें. लोगों की सेवा करें. अगर हमारे अंदर कोई बुराई है तो उसे हटाये. समाज के प्रति अपनी जवाबदेही को समझे.

प्रभु के गीतों पर झूमते रहे लोग

मौके पर बाहर से आये कलाकारों द्वारा प्रभु यीशु से संबंधित अनेकों गीतों की प्रस्तुती दी गयी. विभिन्न टोलों व मुहल्लों के युवक-युवतियों द्वारा भी गीत-नृत्य व प्रभु यीशु के जनम से संबंधित झांकियां प्रस्तुत की. एजी चर्च गुमला, न्यू लाइफ फेलोसिप चर्च, जेजेएनसी चर्च शांति नगर, एनडब्ल्यूजीएल चर्च करमटोली, गुमला कैथोलिक महिला संघ, संत अन्ना गर्ल्स हॉस्टल गुमला, सीजीएम चर्च गुमला, शांता पब्लिक स्कूल गुमला, बाल भारती स्कूल गुमला, जीइएल चर्च गुमला युवा संघ, गुमला पल्ली युवा संघ, रश्मि नगर महिला युवा संघ, संत इग्नासियुस स्कूल, प्रोफेट बिजेंद्र सिंह मिनिस्ट्री आदि द्वारा मसीही डीजे गीतों पर ग्रुप डांस प्रस्तुत किया गया. इस अवसर पर मंच का संचालन नीलम प्रकाश लकड़ा व धन्यवाद ज्ञापन केंद्रीय काथलिक सभा के अध्यक्ष सेत कुमार एक्का ने किया.

कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख लोग

मौके पर संत पात्रिक महागिरिजा के पल्ली पुरोहित फादर जेरोम एक्का, फादर पीटर तिर्की, फादर कुलदीप खलखो, फादर मुनसन, फादर फुलजेंस, फादर जीतन कुजूर, फादर नवीन कुल्लू, सिस्टर हिरमिला लकड़ा, सिस्टर ललिता लोलेन, सिस्टर निवेदिता, सिस्टर सुष्मिता सिस्टर निर्मला, सिस्टर मायगी, सिस्टर शालिनी, सिस्टर शशि किंडो, केंद्रीय काथलिक महिला संघ की सभानेत्री फ्लोरा मिंज, जयंती तिर्की, त्योफिल विलूंग, लगनू ललित तिग्गा, रोबर्ट टोप्पो, प्रेम एक्का, थियोदोर खलखो, चंदन दोमनिक मिंज, त्योफिल खलखो, जेराल्ड संजय बाड़ा, फ्रांसिस, मनोज कुजूर, सुमित तिग्गा, दामियन तोपनो, पात्रिक केरकेट्टा, ग्रेगोरी तिर्की, अजीत कुजूर, तिंतुस कुजूर, रजनी पुष्पा तिर्की, दिव्या सरिता मिंज, मंजू बेक, विवयानी लकड़ा, लीली कल्याणी मिंज, आनंद कुमार पन्ना, अजीत कुजूर सहित काफी संख्या में विश्वासी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store