अपने पसंदीदा शहर चुनें

मादक पदार्थों की बिक्री व पशु तस्करी पर रोक लगायें : एसपी

Prabhat Khabar
20 Dec, 2025
मादक पदार्थों की बिक्री व पशु तस्करी पर रोक लगायें : एसपी

अपराध समीक्षा बैठक में सभी थानेदारों को दिये गये दिशा-निर्देश

गुमला. एसपी हरिश बिन जमां ने जिले के सभी 18 थानों के थाना प्रभारियों से कहा कि अपने- अपने थाना क्षेत्र में मादक पदार्थों की बिक्री व पशु तस्करी पर रोक लगायें. एसपी शनिवार को अपराध समीक्षा बैठक कर रहे थे. उन्होंने 30 दिसंबर को राष्ट्रपति के गुमला आगमन पर सुरक्षा, विधि-व्यवस्था संधारण के संबंध में विस्तृत चर्चा की. आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये. साथ ही क्रिसमस पर्व व नववर्ष- 2026 के अवसर पर गुमला जिले में पड़ने वाले पर्यटन व पिकनिक स्थलों में उत्सव व पिकनिक मनाने के लिए लोगों के पहुंचने की संभावना रहती हैं. इसके लिए थानेदारों को लगातार अपने-अपने थाना क्षेत्र के पर्यटन व पिकनिक स्थलों आदि पर सुरक्षा व विधि-व्यवस्था संधारण हेतु विशेष निगरानी रखने व गश्ती करने के लिए निर्देशित किया गया. एसपी ने कहा कि लंबित वारंट व कुर्की का निष्पादन समय पर करें. हत्या, बलात्कार, पॉक्सो, एसटी एससी, लूट, डकैती, गृहभेदन व अपहरण आदि कांडों की समीक्षा की गयी. अवैध उत्खनन, बालू व चिप्स तस्करियों को चिह्नित कर उनके विरुद्ध विधि-सम्मत कार्रवाई करने के लिए कहा है. सड़क सुरक्षा संबंधी नियमों को लेकर जागरूकता अभियान चलाने के लिए कहा. डायन प्रथा, मानव तस्करी, पलायन व महिलाओं से संबंधित अपराधों की रोकथाम के लिए आमजनों के बीच जागरूकता अभियान चलाने का दिशा-निर्देश दिये. एसपी ने कहा कि सभी थाना प्रभारी को लंबित वारंट, कुर्की, गैर तामिला वारंट, लाल वारंट एवं न्यायालय द्वारा निर्गत स्थायी वारंट का निष्पादन की समीक्षा की गयी. इसका शत-प्रतिशत निष्पादन करने निर्देश दिया गया. अप्राकृतिक मृत्यु के मामलों की भी समीक्षा की गयी. ऐसे मामलों में अपने-अपने थाना क्षेत्र में अविलंब प्राथमिकी दर्ज करते हुए त्वरित अनुसंधान करने के संबंध में निर्देश दिये गये. साथ ही थाना में आनेवाले आमजनों के साथ मधुर व्यवहार करते हुए उनकी समस्याओं का समाधान करना तथा समाधान नहीं होने पर अविलंब प्राथमिकी दर्ज करने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store