अपने पसंदीदा शहर चुनें

मनरेगा निरस्त करने के विरोध में कांग्रेस ने फूंका पीएम मोदी का पुतला

Prabhat Khabar
21 Dec, 2025
मनरेगा निरस्त करने के विरोध में कांग्रेस ने फूंका पीएम मोदी का पुतला

नयी जी राम जी योजना के विधेयक को बताया गरीब व मजदूर विरोधी

नयी जी राम जी योजना के विधेयक को बताया गरीब व मजदूर विरोधी प्रतिनिधि, गुमला महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) को निरस्त कर उसके स्थान पर नयी जी राम जी योजना लागू करने के प्रस्तावित विधेयक के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी, गुमला ने रविवार को टावर चौक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया. इस दौरान कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की और विधेयक को तत्काल वापस लेने की मांग की. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष गुलाम सरवर ने कहा कि मनरेगा के तहत अब तक केंद्र सरकार 90 प्रतिशत तक फंड उपलब्ध कराती थी, लेकिन नये विधेयक में इसे घटाकर मात्र 60 प्रतिशत कर दिया गया है, वह भी चुनिंदा क्षेत्रों के लिए। इससे गरीब और पिछड़े राज्यों पर सीधा नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी के नाम से जुड़ी योजना का नाम बदलना केवल राजनीतिक निर्णय नहीं, बल्कि राष्ट्रपिता के विचारों और योगदान को मिटाने की साजिश है. कांग्रेस नेता मानिकचंद साहू ने कहा कि नये विधेयक के माध्यम से मनरेगा की मूल आत्मा को समाप्त कर दिया गया है. योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में 100 दिनों के रोजगार की जो संवैधानिक गारंटी थी, उसे खत्म कर दिया गया है. इससे ग्राम स्वराज की अवधारणा समाप्त होगी, जो महात्मा गांधी के सिद्धांतों का घोर अपमान है. रोहित उरांव ने कहा कि मनरेगा ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ रही है। कोविड काल के दौरान जब पूरा देश आर्थिक संकट से जूझ रहा था, तब इसी योजना ने लाखों प्रवासी मजदूरों और ग्रामीण गरीबों को रोजगार देकर जीवन रक्षक की भूमिका निभायी . आज इस योजना को समाप्त कर भारतीय अर्थव्यवस्था की नींव को कमजोर किया जा रहा है, जिससे बेरोजगारी, पलायन और भुखमरी बढ़ेगी। नगर अध्यक्ष जय सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार योजनाओं का नाम बदलकर गरीबों के अधिकार छीनने का काम कर रही है। मनरेगा को समाप्त करना गरीब, किसान और मजदूर विरोधी मानसिकता को दर्शाता है। कांग्रेस पार्टी महात्मा गांधी के सिद्धांतों और गरीबों के अधिकारों की रक्षा के लिए हर स्तर पर संघर्ष जारी रखेगी। इस मौके पर आशिक अंसारी, मुरली मनोहर प्रसाद, अकील रहमान, एजाज अहमद, शाहजहां अंसारी, डॉ. चंद्रकिशोर केरकेट्टा, इकरामुल हक, बबलू खान, मोहम्मद साहेब वसीम, नीलेश उरांव, जोय कुजूर, साबिर खान, कृष्णा लोहरा, शादाब आलम, प्रमोद खलखो, प्रदीप मिंज, नारायण चंद्र पहान, रफी अली, मिन्हाज खान, फिरोज आलम, पप्पू खान, अरुण गुप्ता सहित दर्जनों कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे।

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store