अपने पसंदीदा शहर चुनें

नप ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान, 7500 रुपये लगा जुर्माना

Prabhat Khabar
22 Dec, 2025
नप ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान, 7500 रुपये लगा जुर्माना

नप ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान, 7500 रुपये लगा जुर्माना

गुमला. उपायुक्त गुमला के निर्देश के आलोक में नगर परिषद की ओर से शहरी क्षेत्र में सोमवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. अभियान में अभियांत्रिकी टीम अतिक्रमण को लेकर सख्त दिखी और नियमों की अनदेखी पर संबंधित दुकानदारों पर जुर्माना लगाया. इस दौरान पालकोट रोड, मेन रोड होते हुए बस स्टैंड रोड में यह अभियान चलाया गया. अभियान में निकाय को 7500 रुपये के राजस्व की प्राप्ति हुई. टीम ने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाना है, ताकि आम जनता को सुचारू यातायात, बेहतर सफाई व्यवस्था और सुरक्षित सार्वजनिक स्थान मिल सके. चूंकि प्रशासन का मानना है कि अतिक्रमण हटने से शहर की सूरत बदलेगी और विकास कार्यों में भी तेजी आयेगी. टीम ने स्पष्ट किया कि वरीय अधिकारियों के निर्देश पर नियमित रूप से इस प्रकार का अभियान चलेगा. इसलिए नागरिक खुद जागरूक बने और अपने सीमित दायरे तक ही दुकान के सामान को निकालें. साथ ही सफाई व्यवस्था को प्रभावी बनाने के लिए डस्टबिन का प्रयोग करें. व्यवसाय के लिए तय नियमों का पालन करें. अब अभियान के दौरान सभी प्रकार की व्यवस्थाओं को देखा जायेगा और नियम विरुद्ध व्यापार संचालन सहित अन्य कार्य करने पर म्यूनिसिपल एक्ट के तहत कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी. अभियान में डे-एनयूएलएम की सीएमएम, सिटी मैनेजर, विधि सहायक, कर दारोगा, स्ट्रीट लाइट इंस्पेक्टर, राजस्व निरीक्षक सहित एसएचजी की महिलाएं शामिल थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store