दुकान से चारी, सीसीटीवी में चोर कैद

Prabhat Khabar
N/A
दुकान से चारी, सीसीटीवी में चोर कैद

गुमला शहर के पालकोट रोड स्थित शारदा काप्लेक्स के सामने पूर्व चेंबर अध्यक्ष दिनेश अग्रवाल की किराना दुकान में बीती रात चोरी की घटना हुई है.

प्रतिनिधि, गुमला गुमला शहर के पालकोट रोड स्थित शारदा काप्लेक्स के सामने पूर्व चेंबर अध्यक्ष दिनेश अग्रवाल की किराना दुकान में बीती रात चोरी की घटना हुई है. अज्ञात चोरों ने दुकान के मुख्य दरवाजे में लगे लोहे के रॉड को तोड़कर अंदर प्रवेश किया और नकदी पर हाथ साफ कर फरार हो गये. पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है. जानकारी के अनुसार, चोरी की इस घटना को तीन चोरों ने मिलकर अंजाम दिया. आधी रात के बाद एक चोर दरवाजे का लोहे का रॉड तोड़कर दुकान के भीतर घुसा. जबकि दूसरा चोर दरवाजे के पास खड़ा रहा. तीसरा चोर दुकान के बाहर पहरेदारी करता रहा. दुकान के अंदर घुसने वाले चोर ने अपने चेहरे को कपड़े से ढंक रखा था. सीसीटीवी फुटेज के अनुसार चोर आराम से कुर्सी पर बैठकर गल्ले की तलाशी लेते नकद राशि की चोरी की है. सुबह करीब आठ बजे स्थानीय लोगों ने दुकान के सामने टूटा हुआ लोहे का रॉड देखा. जिसके बाद दुकान मालिक को इसकी सूचना दी गयी. दुकान खोलकर जांच करने पर गल्ले में रखे करीब 40 हजार रुपये नकद गायब पाया गया. चोरी की घटना निंदनीय चेंबर के पूर्व अध्यक्ष दिनेश अग्रवाल के प्रतिष्ठान में घटित चोरी की घटना पर क्षेत्रीय उपाध्यक्ष रमेश कुमार चीनी ने चिंता प्रकट की है. उन्होंने बढ़ती चोरी की वारदातों पर पुलिस प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया है और मांग किया है कि रात्रि गश्ती पर विशेष जोर दिया जाये. ताकि चोरी की घटनाओं पर अंकुश लग सकें और नागरिक खुद को सुरक्षित महसूस कर सकें. उन्होंने कहा कि शहर के बीच और मुख्य चौक में चोरी की घटना गुमला थाना की पुलिस की गश्ती पर सवाल खड़ा कर रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store