सामाजिक उत्थान पर जोर

Prabhat Khabar
N/A
सामाजिक उत्थान पर जोर

रविदास महासभा का वनभोज सह मिलन समारोह

बड़कागांव. बड़कागांव के डुमारो में रविदास महासभा प्रखंड इकाई ने वनभोज सह मिलन समारोह का आयोजन किया. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष असेश्वर राम ने की. संचालन पूर्व पंचायत समिति सदस्य राजीव रंजन व झामुमो के पूर्व जिला उपाध्यक्ष दिनेश राम उर्फ गुड्डू राम ने की. इस दौरान संत शिरोमणि रविदास, बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर व महासभा के पूर्व अध्यक्ष शहीद पंचेश्वर राम की तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया. मुख्य अतिथि पूर्व विधायक किशन दास ने कहा कि रविदास महासभा को मजबूत करने के लिए वृहत स्तर पर सदस्यों को जोड़कर सामाजिक उत्थान किया जायेगा. समारोह में विशिष्ट अतिथि प्रखंड विकास पदाधिकारी खौपलाल राम, ललित राम, अशोक राम, डीएसओ रोशन राम, कैलाश राम, जिला परिषद सदस्य जीतन राम, कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष भीम राम, युवा कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष कोमल कुमारी, पीपुल्स पार्टी ऑफ़ इंडिया के राष्ट्रीय प्रचारक दीपक दास, रघुनाथ राम, ननकू राम, विनोद राम, अर्जुन राम, प्रभु राम, इंद्रदेव राम, जुगेश्वर राम ने विचार रखे. सामाजिक उत्थान पर जोर दिया. वक्ताओं ने कहा कि समाज को राजनीतिक, शैक्षणिक, तकनीकी एवं सांस्कृतिक क्षेत्र में आगे बढ़ाना है. इसके लिए सभी से सहयोग की अपील की गयी. समारोह में प्रखंड से लेकर केंद्र स्तर पर अनुसूचित जनजाति आयोग के गठन की मांग की गयी, ताकि अनुसूचित जनजाति के हर लोगों को अधिकार व सम्मान मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store