अपने पसंदीदा शहर चुनें

\n\n\n\n

श्रुति शर्मा ने Essay Paper-I में 132 अंक प्राप्त किए. General Studies-I (Paper-II) में उन्हें 119 अंक मिले. General Studies-II (Paper-III) में 128 अंक हासिल किए, जबकि General Studies-III (Paper-IV) में उन्हें 108 अंक प्राप्त हुए. सबसे बेहतर प्रदर्शन General Studies-IV (Paper-V) में देखने को मिला, जहां उन्होंने 139 अंक हासिल किए.

\n\n\n\n

वैकल्पिक विषय इतिहास में भी उनका प्रदर्शन काफी मजबूत रहा. Optional-I History (Paper-VI) में उन्हें 150 अंक और Optional-II History (Paper-VII) में 156 अंक मिले. इस तरह लिखित परीक्षा में उनके कुल अंक 932 रहे. इसके बाद Personality Test में उन्होंने 173 अंक प्राप्त किए. सभी चरणों को मिलाकर उनका Final Total Score 1105 अंक रहा.

\n\n\n\n

यह भी पढ़ें: IAS शक्ति दुबे की UPSC मार्कशीट देखी क्या? टॉपर को इंटरव्यू में मिले 200 मार्क्स

\n"}

UPSC टॉपर श्रुति शर्मा की मार्कशीट, लिखित परीक्षा में 932 मार्क्स

Prabhat Khabar
27 Dec, 2025
UPSC टॉपर श्रुति शर्मा की मार्कशीट, लिखित परीक्षा में 932 मार्क्स

UPSC Topper Shruti Sharma: यूपीएससी सिविल सर्विस की तैयारी कर रहे छात्रों को टॉपर्स के बारे में जरूर पढ़ना चाहिए. UPSC 2021 की परीक्षा AIR 1 लाकर टॉप करने वाली IAS श्रुति शर्मा ने अपनी यूपीएससी की मार्कशीट शेयर की है. श्रुति शर्मा को लिखित परीक्षा में 932 मार्क्स मिले थे.

UPSC Topper Shruti Sharma: यूपीएससी जैसी कठिन परीक्षा को क्रैक करने के लिए टॉपर्स के टिप्स और उनकी तैयारियों को जरूर ध्यान में रखना चाहिए. यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा 2021 (UPSC CSE 2021) रैंक 1 से क्रैक करने वाली IAS श्रुति शर्मा की यूपीएससी की मार्कशीट सामने आई है. लिखित परीक्षा से लेकर पर्सनल इंटरव्यू तक में श्रुति शर्मा को कितने मार्क्स मिले हैं ये यहां देख सकते हैं.

UPSC Topper Shruti Sharma: कौन हैं श्रुति शर्मा?

IAS श्रुति शर्मा मूलरूप से उत्तर प्रदेश के बिजनौर की रहने वाली हैं. हालांकि, उनकी पढ़ाई लिखाई दिल्ली में ही हुई है. उनकी स्कूलिंग दिल्ली के सरदार पटेल स्कूल से हुई है. इसके बाद उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेंट स्टीफेंस कॉलेज से इतिहास में ग्रेजुएशन किया. ग्रेजुएशन के बाद वो उन्होंने JNU से इकोनॉमिक्स से पोस्ट ग्रेजुएशन किया.

UPSC की तैयारी

शुरू से पढ़ाई में अव्वल श्रुति शर्मा ने यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा की तैयारी करने का मन बनाया. इसके लिए उन्होंने जामिया मिलिया इस्लामिया (Jamia Millia Islamia) के यूपीएससी कोचिंग में दाखिला लिया. श्रुति शर्मा को यूपीएससी के पहले प्रयास में असफलता हाथ लगी.

ऐसे बनीं IAS Topper

अपने दूसरे ही प्रयास में श्रुति शर्मा ने यूपीएससी सिविल सर्विस की परीक्षा में इतिहास रच दिया. श्रुति को यूपीएससी 2021 में रैंक 1 प्राप्त हुआ और वो IAS सर्विस के लिए सेलेक्ट हो गईं. श्रुति शर्मा की यूपीएससी मार्कशीट काफी रोचक है. उन्हें लिखित परीक्षा में 932 मार्क्स मिले थे. वहीं, इंटरव्यू राउंड में श्रुति को 173 नंबर मिला था.

IAS Shruti Sharma Marksheet: देखें श्रुति शर्मा की मार्कशीट

श्रुति शर्मा ने Essay Paper-I में 132 अंक प्राप्त किए. General Studies-I (Paper-II) में उन्हें 119 अंक मिले. General Studies-II (Paper-III) में 128 अंक हासिल किए, जबकि General Studies-III (Paper-IV) में उन्हें 108 अंक प्राप्त हुए. सबसे बेहतर प्रदर्शन General Studies-IV (Paper-V) में देखने को मिला, जहां उन्होंने 139 अंक हासिल किए.

वैकल्पिक विषय इतिहास में भी उनका प्रदर्शन काफी मजबूत रहा. Optional-I History (Paper-VI) में उन्हें 150 अंक और Optional-II History (Paper-VII) में 156 अंक मिले. इस तरह लिखित परीक्षा में उनके कुल अंक 932 रहे. इसके बाद Personality Test में उन्होंने 173 अंक प्राप्त किए. सभी चरणों को मिलाकर उनका Final Total Score 1105 अंक रहा.

यह भी पढ़ें: IAS शक्ति दुबे की UPSC मार्कशीट देखी क्या? टॉपर को इंटरव्यू में मिले 200 मार्क्स

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store