पेसा कानून पारित होने से हमारे जल, जंगल, जमीन की सुरक्षा होगी : कांग्रेस

Prabhat Khabar
N/A
पेसा कानून पारित होने से हमारे जल, जंगल, जमीन की सुरक्षा होगी : कांग्रेस

झारखंड में पेसा कानून को लागू करने की मंजूरी मिलने पर गुरुवार को कांग्रेस पार्टी की जिला कमेटी ने खुशी मनायी.

खूंटी. झारखंड में पेसा कानून को लागू करने की मंजूरी मिलने पर गुरुवार को कांग्रेस पार्टी की जिला कमेटी ने खुशी मनायी. जिलाध्यक्ष रवि मिश्र की अध्यक्षता में स्थानीय भगत सिंह चौक में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलायी और लोगों के बीच लड्डू का वितरण किया. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पेसा कानून को स्वीकृति प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, विधायक दल के नेता प्रदीप यादव, ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका सिंह पांडेय, सांसद कालीचरण मुंडा का आभार प्रकट किया. जिला अध्यक्ष रवि मिश्रा ने कहा कि बहुप्रतीक्षित कानून लागू कर हमारी गठबंधन सरकार ने झारखंडियों से किये वादे को पूरा किया. झारखंड में पेसा कानून पारित होने से हमारे जल, जंगल, जमीन की सुरक्षा होगी. ग्रामसभा को मजबूती मिलेगी, ग्राम का विकास जिम्मा ग्रामीणों पर ही रहेगा. जैसा वे विकास के पक्षधर रहेंगे. वैसा ही ग्राम का विकास कर पाएंगे. मौके पर आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष विलसन तोपनो, जिला प्रवक्ता रविकांत मिश्रा, महिला जिला अध्यक्ष सुनीता गोप, जेम्स तोपनो, फिरोज आलम, अजय साहू, जुनैद अहमद, मगरीता खेस, सुषमा भेंगरा, अनीता नाग, ईंदुआन्ना हस्सा, सुंदरमनी हंस, एलेक्सियूस भेंगरा, तलहा खां, प्रदीप खाखा, सुमन देवी, उस्मान खान, धुमेश लोहरा सहित अन्य उपस्थित थे.

पेसा कानून को स्वीकृति मिलने पर कांग्रेस ने बांटी मिठाइयांB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store