तमाड़. पीएम श्री कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय सलगाडीह तमाड़ में सोमवार को अभिभावक शिक्षक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में जिला सहायक कंप्यूटर प्रोग्रामर पदाधिकारी आशीष कुमार मिश्रा एवं कल्याण पदाधिकारी अमित कुमार उपस्थित रहे. कार्यक्रम में आरपी उषा कुमारी, वार्डन वैशाली मिश्रा, लेखपाल गणपति महतो सहित विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं एवं कर्मचारी मौजूद थे. मुख्य अतिथि आशीष कुमार मिश्रा ने कहा कि पीएम श्री कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय तमाड़ ने पढ़ाई के साथ-साथ हर क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनायी है. विद्यालय में कक्षा कक्ष की जो भी कमी है उसे शीघ्र दूर किया जायेगा. उन्होंने छात्राओं की प्रतिभा की सराहना करते हुए अभिभावकों से नियमित सहयोग की अपील की. कार्यक्रम के दौरान प्रत्येक बैठक में उपस्थित रहने वाले एवं विद्यालय के नियमों का पालन करने वाले अभिभावकों को अतिथियों के हाथों सम्मानित किया गया. वार्डन वैशाली मिश्रा के नेतृत्व में छात्राओं द्वारा बनायी गयी पेंटिंग मुख्य अतिथि को भेंट की गयी. विद्यालय में पेंटिंग, निबंध, भाषण, नृत्य सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त करनेवाली छात्राओं को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. इसके साथ ही विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को भी उनके बेहतर कार्य के लिए सम्मानित किया गया.
प्रथम स्थान प्राप्त करनेवाली छात्राओं को मिला पुरस्कारB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है





