क्रिसमस पर गिरजाघरों में हुई विशेष प्रार्थना सभा

Prabhat Khabar
N/A
क्रिसमस पर गिरजाघरों में हुई विशेष प्रार्थना सभा

क्रिसमस के मौके पर प्रखंड के विभिन्न गिरजाघरों में विशेष प्रार्थना सभा आयोजित की गयी.

तोरपा. क्रिसमस के मौके पर प्रखंड के विभिन्न गिरजाघरों में विशेष प्रार्थना सभा आयोजित की गयी. आरसी चर्च तोरपा में फादर इमानुएल बागे की अगुवाई में प्रार्थना सभा आयोजित हुई. पल्ली पुरोहित फादर हीरालाल हुनी पूर्ति सहित अन्य पुरोहितों ने उनका सहयोग किया. उनकी अगुवाई में क्रिसमस जयंती मिस्सा हुई. विश्वासियों ने मसीही भजन गये. इस अवसर पर फादर इमानुएल बागे ने कहा कि क्रिसमस प्रभु यीशु के जन्मोत्सव का त्योहार है. उनका आगमन इस धरती पर मानव कल्याण के लिए हुआ. उन्होंने कहा कि प्रभु यीशु सबके पाप हर लेते हैं. उन्होंने सबको आपस में प्रेम करना सिखाया. उन्होंने दुनिया के लोगों को शांति और क्षमा का संदेश दिया. इसके पूर्व बुधवार को रात्रि मिस्सा बलिदान में संत जोसेफ डिग्री कॉलेज के प्राचार्य फादर गैब्रियल सुरीन मुख्य अनुष्ठाता थे. उन्होंने अपने प्रवचन में कहा कि प्रभु येशु दुनिया के उद्धारकर्ता बनके गोशाला में जन्म लिये. वे समस्त मानव जाति के कल्याण के लिए दुनिया में आए लोगों के बीच प्रेम, शांति, सद्भावना बांटा. मिस्सा में पल्ली पुरोहित हीरालाल हुनीपुर्ती, फादर अगापित डुंगडुंग, फादर विल्फ्रेड बागे, फादर बालधीर बारला, फादर जॉन टोपनो, फादर मनीष बारला, फादर रवि पॉल एक्का सहित अन्य पुरोहितगण, सिस्टर्स आदि ने सहयोग किया. युवा संघ के युवक युवतियां के द्वारा मसीही गीत व भजन गाये गये. काथलिक सभा के सदस्यों ने वोलेंटियर का काम संभाला. इसमें महिला संघ की प्रतिनिधियों ने भी योगदान दिया. साथ योगदान रहा. क्रिसमस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम के संचालन में कैथलिक सभा के सभापति अलबिनुस भेंगरा, फुलजेन्स टोपनो, राजेश गुड़िया, क्लेमेंन्ट भेंगरा, ग्रेगोरी आईन्द, हेड प्रचारक जय मसीह टोपनो, महिला संघ की विमला टोपनो, सरोज टोपनो, सीमा लुगुन आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई.

प्रभु यीशु सबके पाप हर लेते हैं : फादर इमानुएल बागे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store