खूंटी. क्रिसमस पर्व को लेकर शहर की बाजार में रौनक बढ़ गयी है. क्रिसमस पर्व की तैयारियों को लेकर शहरी और ग्रामीण क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोग बाजार पहुंचे हैं. खूंटी की साप्ताहिक हाट और शहर के दुकानों में लोग पूरे दिन खरीदारी कर रहे हैं. बाजार में उमड़ी भीड़ के कारण पूरे दिन गहमा-गहमी बनी रही. लोग सजावट के सामान सहित नये कपड़े, पकवान के सामग्री सहित अन्य जरूरी चीजों की खरीदारी करने में लगे हैं. विशेषकर क्रिसमस ट्री, रंग-बिरंगी लाइट, सितारे और अन्य सजावटी वस्तुओं की जमकर खरीदारी हो रही है. इसके अलावा पटाखों की दुकानों के साथ-साथ कपड़े, जूते-चप्पल और उपहारों की दुकानों पर भी ग्राहकों की खासी भीड़ नजर आ रही है. इधर क्रिसमस पर्व को लेकर जिले के सभी गिरजाघरों में साफ-सफाई, रंग-रोगन और सजावट का कार्य तेज़ी से किया जा रहा है. विशेष रूप से कदमा स्थित जीईएल महागिरजा घर, आरसी महागिरजाघर और सीएनआई गिरजाघर को आकर्षक रूप दिया जा रहा है. गिरजाघर परिसर में चरनी का निर्माण किया जा रहा है तथा रात्रि मिस्सा और प्रातःकालीन मिस्सा की तैयारियां भी अंतिम चरण में हैं.
क्रिसमस शांति, प्रेम और आपसी सदभाव का देता है संदेश: बिशप
खूंटी धर्मप्रांत के बिशप विनय कंडुलना ने सभी ईसाई धर्मावलंबियों सहित अन्य समुदायों को क्रिसमस की शुभकामनाएं दिया है. उन्होंने कहा कि क्रिसमस शांति, प्रेम और आपसी सद्भाव का संदेश देता है. यह पर्व हमें ईश्वर के बताए मार्ग पर चलने, मिलजुल कर रहने और भाईचारे को मजबूत करने की प्रेरणा देता है. संत मिखाईल महा गिरजाघर के फादर विशु बेंजामिन आइंद ने कहा कि ईश्वर ने मनुष्य रूप धारण कर प्रत्येक व्यक्ति को सम्मान और समानता का संदेश दिया. गौशाला में जन्म लेकर प्रभु यीशु ने विनम्रता, करुणा और प्रकृति से प्रेम का पाठ सिखाया. ईश्वर संसार में ज्योति के रूप में हैं, जो हमें अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाते हैं. जीईएल महागिरजाघर कदमा के वाइस प्रेसिडेंट ओबेद सोरेंग ने कहा कि प्रभु यीशु के जन्म से संसार को शांति, प्रेम और मेल-मिलाप का संदेश मिला. क्रिसमस का पर्व हमें आपसी सौहार्द्र और एकता के साथ जीवन जीने की प्रेरणा देता है. सीएनआई महागिरजाघर खूंटी के पादरी रेव्हरेन एम तिरु ने कहा कि परमेश्वर ने अपने एकमात्र पुत्र प्रभु यीशु को मानवता को पाप से मुक्त करने के लिए इस संसार में भेजा. उनके जीवन और बलिदान से प्रेम, शांति और सद्मार्ग पर चलने की प्रेरणा मिलती है.
साप्ताहिक हाट और शहरी दुकानों में लोग पूरे दिन खरीदारी कर रहे है
क्रिसमस ट्री, रंग-बिरंगी लाइट, सितारे व सजावटी वस्तुओं की
बिक्रीB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है





