तमाड़. थाना क्षेत्र के कामारापा निवासी 34 वर्षीय सिदाम मुंडा, पिता शिवचरण मुंडा की सोमवार को ट्रैक्टर से गिर कर मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार सिदाम मुंडा ट्रैक्टर में बैठकर बाउतिया नदी की ओर जा रहे थे. इसी दौरान चलती ट्रैक्टर से अचानक गिर पड़े. जब तक चालक कुछ समझ पाता तब तक वह ट्रैक्टर के पिछले चक्के की चपेट में आ गये. मौके पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही तमाड़ पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए शव को कब्जे में लिया. इसके बाद पोस्टमार्टम के लिए शव को रिम्स भेज दिया. घटना के बाद चालक ट्रैक्टर छोड़ कर फरार हो गया. पुलिस ट्रैक्टर को जब्त कर थाने ले आयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है





