ग्रिजली विद्यालय में क्रिसमस पर रंगारंग कार्यक्रम

Prabhat Khabar
N/A
ग्रिजली विद्यालय में क्रिसमस पर रंगारंग कार्यक्रम

इस दौरान बच्चों ने सांता के रूप में अपनी प्रस्तुति दी

कोडरमा. ग्रिजली विद्यालय के बच्चों ने गुरुवार को क्रिसमस डे मनाया. इस दौरान बच्चों ने सांता के रूप में अपनी प्रस्तुति दी. कार्यक्रम की शुरुआत नर्सरी के बच्चों द्वारा जिंगल बेल्स की मधुर धुन पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुति से हुई. इस प्रस्तुति में आराध्या, ईशानुस, प्रिशा, अनिका वर्मा, अन्नपूर्णा दत्ता, दिव्यांश, रितिक एवं अंश ने भाग लिया, जिनका मार्गदर्शन शिक्षिका आरती कुमारी ने किया. इसके बाद एलकेजी ग्रीन एवं येलो के विद्यार्थियों त्रिशा, आन्वी राज, रोशनी, वत्सल, दिव्यांश, अनोखी, अर्शित, हर्ष, हेयांश एवं आदर्श ने शिक्षिका एवली वर्णवाल के निर्देशन में मनमोहक समूह नृत्य प्रस्तुत किया. यूकेजी स्पिनच के छात्र आर्यन रंजन ने क्रिसमस पर्व पर भाषण प्रस्तुत किया, जिनका मार्गदर्शन शिक्षिका श्वेता प्रियंवदा ने किया. इसके बाद इसी वर्ग के विद्यार्थियों एस भूषण, नीश्ता राज, अर्णव यादव, लाहिरी बिरादर, रेयांश शर्मा एवं सुक्रीत कुमार सिंह ने मेरी क्रिसमस गीत की मधुर प्रस्तुति देकर वातावरण को उत्सवमय बना दिया. कार्यक्रम का विशेष आकर्षण यूकेजी कैरट के विद्यार्थियों द्वारा प्रभु यीशु मसीह के जन्म पर आधारित नाट्य प्रस्तुति रही, जिसका निर्देशन शिक्षिका श्वेता प्रकाश ने किया. इस नाट्य मंचन में अभ्या, अंशिका, सुषांत, आर्चित, आयांश, परी, आकांक्षा, ऐनम, युवराज एवं हनविका ने भाग लिया. इस अवसर पर विद्यालय के सीइओ प्रकाश गुप्ता ने कहा कि इस प्रकार के सांस्कृतिक आयोजन बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ता है. प्रधानाचार्या अंजना कुमारी ने क्रिसमस के प्रेम, शांति और करुणा के संदेश को जीवन में अपनाने पर बल दिया. कार्यक्रम के आयोजन में प्री-प्राइमरी को-ऑर्डिनेटर प्रीति जगनानी की भूमिका सराहनीय रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store