अपने पसंदीदा शहर चुनें

गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा में शहीदी सप्ताह का समापन

Prabhat Khabar
26 Dec, 2025
गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा में शहीदी सप्ताह का समापन

धर्म व मानवता की रक्षा के लिए दी गयी शहादत का किया स्मरण

धर्म व मानवता की रक्षा के लिए दी गयी शहादत का किया स्मरण झुमरीतिलैया. गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा में 18 दिसंबर से आयोजित शहीदी सप्ताह का समापन गुरुवार की देर रात हुआ. इस दौरान साहिबजादों और माता गुजर कौर की शहादत को नमन करते हुए संगत भाव विभोर हो उठी. गुरुद्वारा गुरु सिंह सभा में 18 दिसंबर से आयोजित सफर-ए-शहादत शहीदी सप्ताह का समापन भक्ति, वीरता और आध्यात्मिक चेतना के वातावरण में किया गया. सेवादार यशपाल सिंह गोल्डन ने बताया कि पूरे सप्ताह गुरु गोविंद सिंह के चारों साहिबजादों तथा माता गुजर कौर की धर्म, देश और मानवता की रक्षा के लिए दी गयी महान शहादत का स्मरण किया गया. मौके पर प्रतिदिन विशेष दीवान सजाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत रहिरास साहिब के पाठ और आरती से हुई. इसके बाद वीर रस से ओतप्रोत कविताओं ने संगत में ऊर्जा भर दी. स्त्री सत्संग द्वारा शबद कीर्तन प्रस्तुत किया गया. वहीं हरभजन सिंह के शबदों ने संगत को निहाल कर दिया. गुरभेज सिंह ने सिख इतिहास पर प्रकाश डालते हुए वीर बालकों की शहादत की प्रेरक कथा सुनायी और नाम सिमरन कराया. ज्ञानी राजा सिंह द्वारा आनंद साहिब का पाठ किया गया. तत्पश्चात अरदास के साथ विशेष दीवान की समाप्ति हुई और गुरु का अटूट लंगर आयोजित किया गया. समागम में गोपाल गुतुल, अरुण ओझा, अशोक कुमार सहित सिख समाज के पुरुषों और महिलाओं की सहभागिता रही. मौके पर गुरभेज सिंह एवं यशपाल सिंह गोल्डन ने कहा कि ऐसे समागम समाज के बच्चों को सिख इतिहास और गुरु की बाणी से जोड़ने का सशक्त माध्यम है. यह परंपरा पिछले दस वर्षों से निरंतर निभायी जा रही है, ताकि आने वाली पीढ़ी शहादत, सेवा और सत्य के मार्ग को समझ सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store