अपने पसंदीदा शहर चुनें

लेविना मोंटेसरी स्कूल की छात्राओं ने किया शैक्षणिक भ्रमण

Prabhat Khabar
26 Dec, 2025
लेविना मोंटेसरी स्कूल की छात्राओं ने किया शैक्षणिक भ्रमण

प्राचार्य राम दिनेश यादव ने बताया कि शैक्षणिक भ्रमण छात्र-छात्राओं को किताबों से बाहर निकलकर व्यावहारिक ज्ञान, गहरी समझ और नये अनुभव देता है

जयनगर. अलगडीहा में संचालित लेविना मोंटेसरी स्कूल की छात्राओं ने बुधवार को गिरिडीह जिला के पारसनाथ मधुबन का शैक्षणिक भ्रमण किया. प्राचार्य राम दिनेश यादव ने बताया कि शैक्षणिक भ्रमण छात्र-छात्राओं को किताबों से बाहर निकलकर व्यावहारिक ज्ञान, गहरी समझ और नये अनुभव देता है. मौके पर प्राचार्य श्री यादव के अलावा, विकास यादव, मुकेश राणा, मुकेश दास, अजय दास, राकेश रवानी, सिकंदर यादव, सुनील यादव, मुकेश यादव, सीमा कुमारी, सुनीता कुमारी, चिंता कुमारी, रामप्रवेश यादव, विद्यार्थियों में निशा कुमारी, इंद्राणी कुमारी, सिमरन कुमारी, स्वाति कुमारी, सीमा कुमारी, अमिका कुमारी, प्रतिज्ञा कुमारी, सुवंती कुमारी, सना परवीन, कल्पना कुमारी, समृद्धि कुमारी, माही कुमारी सहित शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद थे. संचालन शिक्षक मुकेश कुमार राणा ने किया.

बढ़ती ठंड में स्कूलों में अवकाश की मांग

जयनगर. ठंड के बढ़ते प्रभाव व घना कोहरा को देखते हुए युवा नेता उमेश यादव ने राज्य सरकार और जिला प्रशासन से मांग की है कि प्राथमिक विद्यालयों तथा आंगनबाड़ी केंद्र में अवकाश दिया जाये या स्कूल संचालन के समय में परिवर्तन किया जाये. श्री यादव ने कहा है कि अभी बच्चों को ऐसे समय स्कूल जाना पड़ रहा है, जब ठंड के साथ-साथ घना कोहरा होता है, जिससे उनके बीमार होने का खतरा बना रहता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store