शिक्षा ही वह मार्ग है, जो जीवन में सही दिशा और ठोस ज्ञान प्रदान करता है : डीएसपी

Prabhat Khabar
N/A
शिक्षा ही वह मार्ग है, जो जीवन में सही दिशा और ठोस ज्ञान प्रदान करता है : डीएसपी

शिक्षा ही वह मार्ग है, जो जीवन में सही दिशा और ठोस ज्ञान प्रदान करता है : डीएसपी

लातेहार ़ शहर के स्टेशन रोड स्थित पंचमुखी मंदिर के समीप डिजिटल लाइब्रेरी का रविवार को डीएसपी संजीव मिश्रा, कार्यपालक अभियंता प्रदीप कुमार सिंह व इंस्पेक्टर प्रमोद सिन्हा ने दीप प्रज्ज्वलित कर व फीता काटकर उद्घाटन किया. उद्घाटन के साथ ही क्षेत्र में आधुनिक शिक्षा को बढ़ावा देने का एक नया अध्याय जुड़ गया. मौके पर डीएसपी श्री मिश्रा ने कहा कि शिक्षा ही वह मार्ग है, जो जीवन में सही दिशा और ठोस ज्ञान प्रदान करता है. बदलते समय में आधुनिक शिक्षा पद्धति को अपनाना आवश्यक हो गया है. उन्होंने कहा कि ऑनलाइन पढ़ाई अब केवल विकल्प नहीं, बल्कि विद्यार्थियों के लिए एक अनिवार्य आवश्यकता बन चुकी है. कार्यपालक अभियंता श्री सिंह ने कहा कि बच्चों को संस्कारवान बनाना और शिक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देना प्रत्येक समाज की जिम्मेदारी है. डिजिटल लाइब्रेरी जैसे प्रयास ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों के बच्चों को नयी संभावनाएं प्रदान करेंगे. इंस्पेक्टर श्री सिन्हा ने कहा कि लातेहार में शिक्षा के क्षेत्र में यह सराहनीय पहल है और ऐसे सकारात्मक कार्यों में पुलिस प्रशासन सदैव सहयोग करता रहेगा. संचालक दिलीप प्रसाद ने कहा कि डिजिटल लाइब्रेरी की सुविधा मिलने से विद्यार्थियों को एक ही स्थान पर प्रतियोगी परीक्षाओं की सामग्री, ऑनलाइन संसाधन और शांत वातावरण मिलेगा. यह लाइब्रेरी युवाओं के भविष्य निर्माण में मील का पत्थर साबित होगा. मौके पर प्रमुख परशुराम लोहरा, पंकज तिवारी, राकेश दुबे, हरिओम प्रसाद, विष्णु गुप्ता, ध्रुव पांडेय व ओमप्रकाश गुप्ता समेत कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store