अपने पसंदीदा शहर चुनें

वीर बाल दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन

Prabhat Khabar
26 Dec, 2025
वीर बाल दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन

जिला मुख्यालय में संचालित सरस्वती विद्या मंदिर में गुरु गोविंद सिंह के वीर साहबजादों के सर्वोच्च बलिदान और अदम्य साहस की स्मृति में शुक्रवार को वीर बाल दिवस पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

लातेहार. जिला मुख्यालय में संचालित सरस्वती विद्या मंदिर में गुरु गोविंद सिंह के वीर साहबजादों के सर्वोच्च बलिदान और अदम्य साहस की स्मृति में शुक्रवार को वीर बाल दिवस पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान कक्षा अष्टम के विद्यार्थियों ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का राष्ट्र के नाम संबोधन सुना और उनके विचारों से प्रेरणा ली. प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में साहबजादों के शौर्य को नमन करते हुए देश के बच्चों और युवाओं को संबोधित किया. उन्होंने इस विशेष दिन पर देश के बहादुर और प्रतिभाशाली बच्चों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया. प्रधानमंत्री ने विद्यार्थियों को राष्ट्र के प्रति उनके कर्तव्यों और स्वर्णिम भारत के निर्माण में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में विस्तार से बताया. विद्यालय के प्रधानाचार्य उत्तम कुमार मुखर्जी के मार्गदर्शन में आयोजित इस डिजिटल सत्र के दौरान छात्रों ने प्रधानमंत्री की बातों को बड़े ध्यान से सुना. श्री मुखर्जी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि साहबजादों का बलिदान हमें धर्म, संस्कृति और राष्ट्र की रक्षा की प्रेरणा देता है. कक्षा अष्टम के छात्राे ने इस कार्यक्रम के माध्यम से यह समझा कि एक विकसित और सशक्त भारत के निर्माण में छात्रों की ऊर्जा और अनुशासन कितना महत्वपूर्ण है. कार्यक्रम के अंत में छात्रों ने शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने और देश की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहने का संकल्प लिया. मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक व छात्र-छात्राएं उपस्थित थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store