अपने पसंदीदा शहर चुनें

पत्रकारिता में नैतिकता विषय पर संगोष्ठी का आयोजन

Prabhat Khabar
26 Dec, 2025
पत्रकारिता में नैतिकता विषय पर संगोष्ठी का आयोजन

जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा शुक्रवार को ललमटिया डैम परिसर में आज की पत्रकारिता में नैतिकता विषय पर संगोष्ठी सह वनभोज का आयोजन किया गया.

तसवीर-26 लेट-9 मंचासीन लोग पत्रकारिता समाज के आइना होते हैं लातेहार. जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा शुक्रवार को ललमटिया डैम परिसर में आज की पत्रकारिता में नैतिकता विषय पर संगोष्ठी सह वनभोज का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ. चंदन ने पत्रकारों को समाज का आइना बताया. उन्होंने कहा कि पत्रकारों के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी होती है क्योंकि उनकी खबरें समाज को प्रभावित करती हैं. उन्होंने पत्रकारिता के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज पर्याप्त संसाधन उपलब्ध हैं, जिससे समाचार तुरंत प्रसारित हो जाते हैं. पत्रकारिता का मूल उद्देश्य समाज की अच्छाइयों-बुराइयों, कुरीतियों और समस्याओं को जनता के सामने लाना है. मंच संचालन कर रहे वरीय पत्रकार आशीष टैगोर ने कहा कि पत्रकारिता में नैतिकता का विशेष महत्व है. पत्रकारिता वही कर सकता है जो संवेदनशील हो और नैतिक मूल्यों का पालन करे. वरीय पत्रकार मनीष उपाध्याय ने कहा कि अपवादों को छोड़कर आज भी समाज में ऐसे पत्रकारों की कमी नहीं है जो सकारात्मक सोच के साथ पत्रकारिता करते हैं. गोष्ठी को पत्रकार वीरेंद्र प्रसाद, मुकेश कुमार सिन्हा और संजीत पांडेय ने भी संबोधित किया. मौके पर वरीय पत्रकार चंद्रप्रकाश सिंह, नीरज सिन्हा, योगेश प्रसाद, राजेश कुमार, विभूति नाथ सिंह, जय प्रजापति, रूपेश कुमार, राहुल पांडेय, रामकुमार विश्वकर्मा, अभय प्रसाद, राजेश प्रसाद, अमीत दास, निहित कुमार, सौरभ कुमार, राहुल कुमार, संंतोष कुमार और पारस प्रसाद सहित अनेक पत्रकार मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store