प्राथमिकी दर्ज प्रतिनिधि, मेदिनीनगर शहर के पंच मुहान चौक स्थित सोना कारोबारी रंजीत सोनी से एक करोड़ की रंगदारी गैंगस्टर प्रिंस खान पर मांगने का आरोप है. राशि नही देने पर जान से मारने की धमकी दी गयी है. इस संबंध में भुक्तभोगी रंजीत सोनी ने शहर थाना में आरोपी प्रिंस खान के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. बताया जाता है कि वर्चुअल नंबर से फोन करके रंगदारी मांगी गयी है. आरोप है कि गैंगस्टर प्रिंस खान ने दुबई से फोन पर धमकी दी है. पलामू में गैंगस्टर द्वारा रंगदारी मांगे जाने का यह पहला मामला है. शहर थाना प्रभारी ज्योतिलाल रजवार ने बताया कि रंजीत सोनी नामक जेवर कारोबारी से प्रिंस खान द्वारा रंगदारी की मांग की गयी है. एफआइआर दर्ज कर पुलिस मामले में छानबीन कर रही है. कारोबारी की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. इधर पुलिस जांच में जुट गयी है. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि रंगदारी मांगने वाले अपराधी का यहां स्थानीय स्तर पर किन लोगों से संबंध है. पुलिस उसके आवाज को भी वेरीफाई कर रही है. इसमें साइबर थाना का भी मदद लिया जा रहा है. इलाके में पुलिस द्वारा पेट्रोलिंग तेज की गयी है.आरोपी तक पहुंचने के लिए पुलिस टेक्नोलॉजी के माध्यम से कोशिश कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है





