अपने पसंदीदा शहर चुनें

\n\n\n\n

अचानक आग लगने से अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों में अफरा-तफरी मच गई. वहां रहने वाले लोग जान बचाने के लिए तेजी से नीचे की ओर भागते नजर आए. राहत की बात यह रही कि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन आग की वजह से भारी परेशानी झेलनी पड़ी, हालांकि बाद में आग पर काबू पा लिया गया.

\n\n\n\n

आग बुझाने के लिए सात दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया

\n\n\n\n

राज्य अग्निशमन सेवा के प्रभारी जितेंद्र तिवारी ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि आग बुझाने के लिए सात दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. उन्होंने बताया कि आग अपार्टमेंट की 11वीं मंजिल पर स्थित एक फ्लैट में लगी थी. सुबह करीब 7.30 बजे अग्निशमन विभाग को इसकी सूचना मिली. तिवारी ने कहा कि आग लगने के सटीक कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है, हालांकि आशंका है कि रसोई गैस के रिसाव के कारण यह हादसा हुआ हो.

\n"}

Video : रांची के एक अपार्टमेंट में लगी आग, मची अफरा-तफरी

Prabhat Khabar
26 Dec, 2025
Video : रांची के एक अपार्टमेंट में लगी आग, मची अफरा-तफरी

Video : झारखंड की राजधानी रांची के एक अपार्टमेंट में शुक्रवार सुबह भीषण आग लग गई. इसका वीडियो सामने आया है. देखें वीडियो.

Video : झारखंड की राजधानी रांची के पुराना अरगोड़ा चौक से कटहल मोड़ जाने वाले मुख्य मार्ग पर स्थित पर्ल आर्किड अपार्टमेंट में शुक्रवार सुबह भीषण आग लग गई. आग अपार्टमेंट के सबसे ऊपरी फ्लोर पर लगी, जिससे धुआं फैल गया और पूरी सोसाइटी में अफरा-तफरी मच गई. इसका वीडियो न्यूज एजेंसी ANI ने जारी किया है. देखें वीडियो.

अचानक आग लगने से अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों में अफरा-तफरी मच गई. वहां रहने वाले लोग जान बचाने के लिए तेजी से नीचे की ओर भागते नजर आए. राहत की बात यह रही कि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन आग की वजह से भारी परेशानी झेलनी पड़ी, हालांकि बाद में आग पर काबू पा लिया गया.

आग बुझाने के लिए सात दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया

राज्य अग्निशमन सेवा के प्रभारी जितेंद्र तिवारी ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि आग बुझाने के लिए सात दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. उन्होंने बताया कि आग अपार्टमेंट की 11वीं मंजिल पर स्थित एक फ्लैट में लगी थी. सुबह करीब 7.30 बजे अग्निशमन विभाग को इसकी सूचना मिली. तिवारी ने कहा कि आग लगने के सटीक कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है, हालांकि आशंका है कि रसोई गैस के रिसाव के कारण यह हादसा हुआ हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store