अपने पसंदीदा शहर चुनें

Indira Gandhi Punyatithi: पुण्यतिथि पर याद की गयीं पूर्व पीएम इंदिरा गांधी, कांग्रेस नेताओं ने आयरन लेडी को ऐसे दी श्रद्धांजलि

Prabhat Khabar
31 Oct, 2025
Indira Gandhi Punyatithi: पुण्यतिथि पर याद की गयीं पूर्व पीएम इंदिरा गांधी, कांग्रेस नेताओं ने आयरन लेडी को ऐसे दी श्रद्धांजलि

Indira Gandhi Punyatithi: पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी आज शुक्रवार को पुण्यतिथि पर याद की गयीं. कांग्रेस नेताओं ने झारखंड में उन्हें श्रद्धांजलि दी. झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने रांची के चुटिया स्थित इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया. देश के लिए किए गए उनके योगदान को याद किया.

Indira Gandhi Punyatithi: रांची-देशभर में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि मनायी गयी. इसी क्रम में आज शुक्रवार को झारखंड में भी इन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने रांची के चुटिया स्थित इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया. इस दौरान देश के लिए किए गए उनके योगदान को याद किया और उनके बताए मार्गों पर चलने का संकल्प लिया.

आयरन लेडी को किया नमन


झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने इंदिरा गांधी के त्याग, तपस्या और बलिदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अखंड भारत की स्थापना के लिए उन्होंने अपने प्राणों की आहुति तक दे दी. शक्ति, साहस और कुशल नेतृत्व देनेवाली आयरन लेडी को वे नमन करते हैं.

ये भी पढ़ें: Hemant Soren Tribute: सीएम हेमंत सोरेन पहुंचे रामगढ़, विधायक ममता देवी के ससुर को दी श्रद्धांजलि

पुण्यतिथि कार्यक्रम में ये भी थे मौजूद


इस कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेश सिन्हा सन्नी ने की. आज के इस पुण्यतिथि कार्यक्रम में डॉ राजेश गुप्ता, कुलदीप कुमार रवि, कृष्णा सहाय, सतीश पांडे, दीपेश पाठक, अरविंद मुण्डा, अमित लाल, मो मोहसीन, राजेश नायक, विजय चौधरी, बबलू नायक, दुर्गा, विपिन, अकाश चौधरी, अर्जुन नायक, सिंकदर ठाकुर, नंदू साहू, रमेश साहू, दिनेश साहु आदि शामिल थे.

ये भी पढ़ें: झारख‍ंड के पूर्व मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव को नयी जिम्मेदारी, कांग्रेस की इस कमेटी में हैं अध्यक्ष समेत छह सदस्य

ये भी पढ़ें: Heavy Rain Alert: झारखंड में बदला-बदला सा है मौसम का मिजाज, भारी बारिश का येलो अलर्ट

ये भी पढ़ें: लौह पुरुष के आदर्शों पर चलकर राष्ट्र भक्ति को बनायें सशक्त : डॉ संजय

ये भी पढ़ें: Deoghar news : जसीडीह थाना में मनायी गयी सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store