अपने पसंदीदा शहर चुनें

झारखंड में बेस्ट डॉक्टरों की होगी नियुक्ति, RIMS में AI से होगा इलाज, प्राइवेट हॉस्पिटल्स पर क्या बोले मंत्री इरफान अंसारी?

Prabhat Khabar
29 Apr, 2025
झारखंड में बेस्ट डॉक्टरों की होगी नियुक्ति, RIMS में AI से होगा इलाज, प्राइवेट हॉस्पिटल्स पर क्या बोले मंत्री इरफान अंसारी?

Irfan Ansari: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी मंगलवार को आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री जन आरोग्य एवं अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत रांची के एक स्थानीय होटल में आयोजित कार्यशाला में शामिल हुए. उन्होंने कहा कि गुणवत्तापूर्ण इलाज मुहैया कराने के लिए राज्य सरकार तत्पर है. रिम्स की व्यवस्था में सुधार के लिए वे प्रयासरत हैं. चाहते हैं कि एआई तकनीक से इलाज हो. राज्य में बेहतरीन डॉक्टरों की नियुक्ति की जाएगी. प्राइवेट अस्पताल जिम्मेदार बनें. इलाज में लापरवाही नहीं बरतें.

Irfan Ansari: रांची-स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि झारखंड में लोगों को गुणवत्तापूर्ण इलाज मुहैया कराने के लिए राज्य सरकार तत्पर है. राज्य में डॉक्टरों की नियुक्ति की जाएगी. रिम्स की व्यवस्था में सुधार के लिए वे लगातार प्रयासरत हैं और चाहते हैं कि एआई तकनीक से इलाज हो. उन्होंने विभाग के अधिकारियों की प्रशंसा की और कहा कि सभी अधिकारी बेहतर काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्राइवेट अस्पताल इलाज में लापरवाही नहीं बरतें. पूरी जिम्मेदारी लें. मंत्री डॉ इरफान अंसारी मंगलवार को आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री जन आरोग्य एवं अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत रांची के एक स्थानीय होटल में आयोजित कार्यशाला में बोल रहे थे.

प्राइवेट अस्पताल मरीज के इलाज की लें पूरी जिम्मेदारी


मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने निजी अस्पतालों में इलाज के बारे में जिक्र करते हुए कहा कि प्राइवेट अस्पताल जब तक आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री जन आरोग्य एवं अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना का पैसा रहता है तब तक तो इलाज करते हैं. इसके बाद उन्हें रेफर कर देते हैं. ऐसे में गंभीर अवस्था में भर्ती मरीज की मौत हो जाती है. ऐसी स्थिति अमानवीय है और अस्पतालों को मरीज के इलाज की पूरी जिम्मेदारी लेनी चाहिए. उन्होंने कहा कि इस कार्यशाला में प्राइवेट अस्पताल प्रबंधन से जुड़े कई लोग नहीं आ पाए हैं लेकिन उनके लिए फिर से एक कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि वे भी एक डॉक्टर हैं और वे हर हाल में आपकी मदद करेंगे. वे स्वास्थ्य व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाना चाहता हैं. कोई समस्या हो तो उनसे सीधी बात करें.

ये भी पढ़ें: पहलगाम अटैक पर पाकिस्तान को Thank You कहनेवाले नौशाद की अभी और बढ़ेंगी मुश्किलें, जांच एजेंसियां खंगाल रहीं कनेक्शन

मातृ मृत्यु दर और बाल मृत्यु दर में आई है कमी


कार्यशाला में स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह ने कहा कि यह कार्यशाला सरकार की योजनाओं को लागू करने वाले अस्पतालों को होने वाली कठिनाइयों को समझने के लिए है. अस्पताल और विभाग के बीच बेहतर सामंजस्य स्थापित हो. झारखंड में 31,000 बेड हैं, जिनमें से सरकारी अस्पतालों में 15,500 के आसपास बेड हैं और यही हाल निजी अस्पतालों का भी है. उन्होंने कहा कि राज्य के अस्पतालों में बेड की संख्या बढ़ानी चाहिए क्योंकि राज्य में 1,13,000 बेड होने चाहिए. उन्होंने कहा कि राज्य में मातृ मृत्यु दर और बाल मृत्यु दर में कमी आयी है. इसलिए दूसरे राज्य के लोग भी झारखंड में इलाज के लिए आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार सभी सुविधाएं दे रही हैं ताकि कोई भी इलाज से वंचित नहीं हो. उन्होंने सभी अस्पतालों के प्रबंधन से कहा कि अगर किसी प्रकार की कोई दिक्कत होती हो तो उन्हें बताएं, वे पूरी मदद करेंगे. उन्होंने कहा कि गाइडलाइन को बढ़िया से पढ़ें. अपने अस्पताल में बेहतरीन लोगों को नियुक्त करें, जो गाइडलाइन के अनुरूप काम कर सके.

सभी प्राइवेट अस्पताल गाइडलाइन का अनुपालन करें-अबु इमरान


झारखंड स्टेट आरोग्य सोसाइटी के कार्यकारी निदेशक अबु इमरान ने सभी प्राइवेट अस्पतालों से गाइडलाइन का सौ प्रतिशत अनुपालन करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि छोटे अस्पताल गाइडलाइन को नहीं समझ पा रहे हैं. उनके पास कर्मचारी भी ट्रेंड नहीं हैं. इसलिए उन्हें ऐसे लोगों की जरूरत है जो ट्रेंड हों और गाइडलाइन को समझ सकें. उन्होंने सभी अस्पतालों से राज्यकर्मी स्वास्थ्य बीमा योजना और वय वंदन योजना के तहत भी इनरोल करने पर बल दिया.

कार्यशाला में दिया गया प्रशिक्षण


कार्यक्रम के दौरान आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के साथ जसास के द्वारा चलाई जा रही अन्य योजनाओं पर भी चर्चा की गई. अस्पतालों के अपडेट कैपेसिटी और शिकायत निवारण जैसे विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया. कार्यशाला में सभी जिलों के सिविल सर्जन के साथ शहरी क्षेत्र के 50 बेड से कम के अस्पताल एवं ग्रामीण क्षेत्र के 30 बेड से कम के अस्पताल के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. इस मौके पर झारखंड स्टेट आरोग्य सोसाइटी के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें: ACB Raid Today: झारखंड में ACB की बड़ी कार्रवाई, 10 हजार रिश्वत लेते पंचायत सचिव अरेस्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store