अपने पसंदीदा शहर चुनें

नए साल पर राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार को कल्पना संग सीएम हेमंत सोरेन ने दी बधाई, कहा-अग्रणी राज्यों में शामिल होगा झारखंड

Prabhat Khabar
1 Jan, 2025
नए साल पर राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार को कल्पना संग सीएम हेमंत सोरेन ने दी बधाई, कहा-अग्रणी राज्यों में शामिल होगा झारखंड

New Year 2025: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने धर्मपत्नी सह विधायक कल्पना सोरेन के साथ राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से राजभवन में मुलाकात की. उन्हें नए साल की शुभकामनाएं दीं. सीएम हेमंत सोरेन ने राज्यवासियों को नववर्ष की बधाई देते हुए कहा कि आप सभी के सहयोग से झारखंड देश के अग्रणी राज्यों में शामिल होगा.

New Year 2025: रांची-झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से आज राजभवन में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी धर्मपत्नी सह गांडेय विधायक कल्पना सोरेन ने मुलाकात की. उन्हें नववर्ष-2025 की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं. राज्यपाल ने भी उन्हें नए साल की शुभकामनाएं दीं. सीएम हेमंत सोरेन राज्यवासियों को नए साल की बधाई देते हुए कहा कि आप सभी के सहयोग से झारखंड देश के अग्रणी राज्यों में शामिल होगा. प्रदेश के विकास में आप सभी से अपेक्षित सहयोग की जरूरत है.

मुख्यमंत्री को मुख्य सचिव समेत इन्होंने दीं शुभकामनाएं


झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आज रांची के कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में मुख्य सचिव अलका तिवारी, अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह, डीजीपी अनुराग गुप्ता, महाधिवक्ता राजीव रंजन, डीजी वायरलेस प्रशांत सिंह, ग्रामीण विकास विभाग के सचिव के श्रीनिवासन, आदिवासी कल्याण आयुक्त अजय नाथ झा, खान निदेशक राहुल कुमार सिन्हा, रांची के आईजी अखिलेश झा, आईजी (एसटीएफ) अनूप बिरथरे और रांची के सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने मुलाकात की और उन्हें नववर्ष-2025 की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं. इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सभी को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए उनके मंगलमय जीवन की कामना की.

झारखंड के विकास में करें सहयोग-सीएम


मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने समस्त राज्यवासियों को नए साल-2025 की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी प्रदेशवासियों के योगदान से झारखंड को देश के अग्रणी राज्यों में शुमार करेंगे. मुख्यमंत्री ने सभी से राज्य के विकास में सहयोगी बनने की अपील की.

अपर मुख्य सचिव और झारखंड निर्वाचन आयोग के अध्यक्ष ने दी बधाई


मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आज कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार ने मुलाकात कर उन्हें नववर्ष-2025 की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं. मौके पर मुख्यमंत्री ने भी उन्हें अपनी ओर से नूतन वर्ष की हार्दिक बधाई दी. झारखंड निर्वाचन आयोग के अध्यक्ष डीके तिवारी ने भी मुख्यमंत्री को नववर्ष-2025 की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं.

ये भी पढ़ें: New Year 2025: नए साल पर हिरणी फॉल, कंसरा मंदिर और नकटी डैम में उमड़े सैलानी, सुरक्षा के थे कड़े इंतजाम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store