Advertisement
Home/Maharashtra/BMC Election 2025: महायुति और MVA बीच कड़ी टक्कर, नगर निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान, 15 जनवरी को मतदान

BMC Election 2025: महायुति और MVA बीच कड़ी टक्कर, नगर निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान, 15 जनवरी को मतदान

15/12/2025
BMC Election 2025: महायुति और MVA बीच कड़ी टक्कर, नगर निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान, 15 जनवरी को मतदान
Advertisement

BMC Election 2025: बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) समेत 29 नगर निकाय में चुनाव की तारीख का ऐलान हो गया है. राज्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि 15 जनवरी को मतदान होगा. वोटों की गिनती 16 जनवरी को होगी. चुनाव में राज्य के 3.48 करोड़ मतदाता वोटिंग करेंगे. चुनाव में महायुति और MVA बीच कड़ी टक्कर होने की उम्मीद है.

BMC Election 2025: महाराष्ट्र में मुंबई समेत 29 नगर निकायों के लिए चुनाव 15 जनवरी को होंगे. वोटों की गिनती 16 जनवरी की जाएगी. इसी दिन नजीते भी आ जाएंगे. राज्य निर्वाचन आयोग (SEC) ने सोमवार को यह जानकारी दी. एसईसी ने बताया कि इन नगर निकायों में कुल 2,869 सीटों के लिए चुनाव होंगे. मीडिया से बात करते हुए  राज्य निर्वाचन आयुक्त दिनेश वाघमारे ने चुनावों के कार्यक्रम की घोषणा की.

23 दिसंबर से शुरू होगी नामांकन प्रक्रिया

राज्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि नामांकन प्रक्रिया 23 दिसंबर से शुरू होगी और 30 दिसंबर तक चलेगी. उन्होंने बताया कि पर्चों की जांच 31 दिसंबर को की जाएगी और नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि दो जनवरी 2026 होगी. चुनाव चिन्हों का आवंटन और उम्मीदवारों की अंतिम सूची तीन जनवरी को प्रकाशित की जाएगी.

3.48 करोड़ मतदाता करेंगे वोटिंग

राज्य निर्वाचन आयुक्त वाघमारे ने बताया कि पूरे महाराष्ट्र के 29 नगर निकायों में मतदान 15 जनवरी को होगा और वोटों की गिनती अगले दिन होगी. उन्होंने कहा कि बृहन्मुंबई महानगरपालिका सहित इन 29 नगर निकायों में 2,869 सीटें चुनाव के लिए उपलब्ध हैं और राज्य के इन प्रमुख शहरी केंद्रों में 3.48 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकते हैं. इन चुनावों में प्रमुख नगर निकायों में मुंबई, नवी मुंबई, ठाणे, पुणे, नासिक, नागपुर और छत्रपति संभाजीनगर शामिल हैं. (इनपुट भाषा)

महायुति और एमवीए में सीधा मुकाबला

बृहन्मुंबई नगर निगम चुनाव में राज्य के दो प्रमुख गठबंधनों- सत्ताधारी महायुति और विपक्षी महा विकास अघाड़ी (MVA) के बीच साधा और कड़ा मुकाबला होने के आसार हैं. महायुति गठबंधन में भारतीय जनता पार्टी, एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और अजीत पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शामिल हैं. जबकि, मुख्य विपक्षी गठबंधन में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) और शरद पवार के नेतृत्व वाला एनसीपी-एसपी गुट शामिल हैं. 

Also Read: PM Modi Visit: जॉर्डन पहुंचने पर पीएम मोदी का हुआ भव्य स्वागत, किंग अब्दुल्ला द्वितीय से करेंगे मुलाकात

संबंधित टॉपिक्स
Pritish Sahay

लेखक के बारे में

Pritish Sahay

Contributor

12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement