Advertisement
Home/Maharashtra/Ladki Bahin Yojana : जिनके पति की हो चुकी है मृत्यु वो कैसे करें e-KYC? मंत्री ने बताया तरीका

Ladki Bahin Yojana : जिनके पति की हो चुकी है मृत्यु वो कैसे करें e-KYC? मंत्री ने बताया तरीका

23/11/2025
Ladki Bahin Yojana : जिनके पति की हो चुकी है मृत्यु वो कैसे करें e-KYC? मंत्री ने बताया तरीका
Advertisement

Ladki Bahin Yojana : महाराष्ट्र की माझी लाडकी बहिन योजना से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है. यह खबर e-KYC कराने को लेकर हैं. जी हां…सरकार ने इसकी तारीख बढ़ा दी है. मंत्री अदिती तटकरे ने इसकी जानकारी दी है.

Ladki Bahin Yojana : महाराष्ट्र की माझी लाडकी बहिण योजना की लाभार्थी बहनों के लिए e-KYC कराने की आखिरी तारीख अब बढ़ा दी गई है. अगर आपने अभी तक e-KYC नहीं कराया, तो अंतिम तारीख के बारे में जान लें. जी हां…इसकी जानकारी खुद राज्य की महिला एवं बाल विकास मंत्री और श्रीवर्धन की विधायक अदिती तटकरे ने एक्स (X) पर दी है.

मंत्री ने सोशल मीडिया पर लिखा कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के नेतृत्व में मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिण योजना पूरे महाराष्ट्र में सफलतापूर्वक लागू की जा रही है. इस योजना का उद्देश्य राज्य की बहनों को आर्थिक सहायता प्रदान करना है. पहले जारी निर्देशों के अनुसार सभी लाभार्थियों को 18 नवंबर 2025 से पहले e-KYC प्रक्रिया पूरी करनी थी, ताकि उन्हें योजना का लाभ बिना रुकावट मिलता रहे. e-KYC पूरा न होने पर सहायता राशि रुक सकती है. इसलिए सभी लाभार्थियों से समय पर e-KYC कराने की अपील की गई है.

महाराष्ट्र सरकार ने लिया महत्वपूर्ण फैसला

आगे अदिती तटकरे ने लिखा कि हाल के दिनों में राज्य में आई प्राकृतिक आपदाओं और अन्य कठिनाइयों के कारण कई लाभार्थी बहनें योजना की e-KYC प्रक्रिया समय पर पूरी नहीं कर सकीं. सरकार ने इन समस्याओं को गंभीरता से समझा और माना कि कई महिलाएं अपनी गलती नहीं, बल्कि हालात की वजह से पीछे रह गईं. इसलिए राज्य सरकार ने इस स्थिति को देखते हुए एक महत्वपूर्ण फैसला लिया है, ताकि पात्र बहनों को योजना का लाभ मिलता रहे.

इन महिलाओं को अपना e-KYC खुद पूरा करना होगा

उन्होंने कहा कि लाडकी बहिन योजना के लिए e-KYC कराने की अंतिम तारीख अब बढ़ाकर 31 दिसंबर 2025 कर दी गई है. जिन लाभार्थी महिलाओं के पिता या पति अब इस दुनिया में नहीं हैं, या जिनका तलाक हो चुका है, उन्हें अपना e-KYC खुद पूरा करना होगा. इसके साथ ही पति या पिता के मृत्यु प्रमाण पत्र, तलाक प्रमाण पत्र या माननीय न्यायालय के आदेश की सत्य प्रतियां अपने जिले की महिला एवं बाल विकास अधिकारी को जमा करनी होंगी, ताकि वे बिना किसी रोक के योजना का लाभ प्राप्त कर सकें.

रुक सकती है 1500 रुपये की मासिक किस्त

आपको बता दें कि समय सीमा निकलने पर अगली 1500 रुपये की मासिक किस्त रुक सकती है. इसलिए लाभ जारी रखने के लिए जल्द से जल्द e-KYC करवाना जरूरी है.

संबंधित टॉपिक्स
Amitabh Kumar

लेखक के बारे में

Amitabh Kumar

Contributor

डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement