अपने पसंदीदा शहर चुनें

Rourkela News: झुंड से बिछड़े हाथी ने खुटगांव में घर तोड़ा, परिवार ने भागकर बचायी जान

Prabhat Khabar
20 Dec, 2025
Rourkela News: झुंड से बिछड़े हाथी ने खुटगांव में घर तोड़ा, परिवार ने भागकर बचायी जान

Rourkela News: नुआगांव प्रखंड के खुटगांव में दंतैल हाथी का उत्पात जारी है. शुक्रवार रात हाथी ने एक घर तोड़ दिया.

Rourkela News: नुआगांव प्रखंड अंतर्गत खूंटगांव ग्राम पंचायत के खुंटगांव गांव में शुक्रवार देर रात झुंड से भटके एक दंतैल हाथी ने जमकर उत्पात मचाया. हाथी के अचानक गांव में प्रवेश करने से इलाके में अफरा-तफरी और दहशत का माहौल बन गया.

वन विभाग की टीम के साथ मिलकर ग्रामीणों ने जंगल की ओर खदेड़ा

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार देर रात लगभग 12 से एक बजे के बीच दंतैल हाथी खुंटगांव गांव में घुस आया. इस दौरान हाथी ने गांव निवासी कीनू महतो के घर को तोड़ते हुए भारी नुकसान पहुंचाया. हाथी को घर को तहस-नहस करते देख कीनू महतो और उनके परिवार के सदस्यों ने किसी तरह बाहर निकलकर अपनी जान बचायी. हाथी के गांव में घुसने की खबर मिलते ही ग्रामीणों ने एकजुट होकर शोर-शराबा कर उसे भगाने का प्रयास किया. वहीं सूचना पाकर वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से हाथी को जंगल की ओर खदेड़ा. हालांकि दंतैल हाथी के आसपास के क्षेत्रों में विचरण करने की सूचना से ग्रामीणों में अब भी भय व्याप्त है. ग्रामीणों ने वन विभाग से हाथी को गांव से दूर सुरक्षित क्षेत्र में ले जाने और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है.

लाठीकटा : दंतैल हाथी ने दो ग्रामीणाें का मकान तोड़ा

लाठीकटा ब्लाॅक में दंतैल हाथी के हमले में हाल के दिनों में तीन लोगों की मौत हो चुकी है. इस हाथी काे वन विभाग की टीम अन्यत्र खदेड़ने में नाकाम रही है. इस हाथी का तांडव जारी है. शनिवार की भाेर में हाथी ने लाठीकटा ब्लाॅक कार्यालय के समक्ष एक सरकारी स्कूल की चारदीवारी तोड़ दी. वहीं इस ब्लाॅक कार्यालय के पास रहनेवाले दो ग्रामीण राज कुमार प्रधान और कृष्ण चंद्र साहू का घर तोड़ने के साथ वहां रखा चावल खा गया. ग्रामीणों के सहयोग से इस हाथी को खदेड़ा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store