अपने पसंदीदा शहर चुनें

Bhubaneswar News: मुख्यमंत्री बस सेवा को सशक्त बनाने, किराये में संशोधन पर हुआ विचार-विमर्श

Prabhat Khabar
20 Dec, 2025
Bhubaneswar News: मुख्यमंत्री बस सेवा को सशक्त बनाने, किराये में संशोधन पर हुआ विचार-विमर्श

Bhubaneswar News: मुख्यमंत्री बस सेवा को सशक्त बनाने के लिए राज्य स्तरीय समिति ने बैठक में प्रमुख सुधारों की समीक्षा की.

Bhubaneswar News: मुख्यमंत्री बस सेवा को लेकर राज्य स्तरीय संचालन समिति की बैठक शनिवार को खारवेल भवन में आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता वाणिज्य एवं परिवहन विभाग की सचिव उषा पाढ़ी ने की. बैठक में राज्य की प्रमुख सार्वजनिक परिवहन योजना को और सुदृढ़ बनाने के लिए चल रहे सुधारों की समीक्षा और अगले चरण की रूपरेखा तैयार की गयी.

नीतिगत और संचालनात्मक उपायों का मूल्यांकन किया गया

बैठक में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में सेवा की दक्षता, किफायती और अंतिम मील कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए नीतिगत और संचालनात्मक उपायों का मूल्यांकन किया गया. महत्वपूर्ण विषयों में मुख्यमंत्री बस सेवा के तहत महिला स्वयं सहायता समूहों की भूमिका को बढ़ाना शामिल था, जहां महिला स्वयं सहायता परिचालक सेवा वितरण में योगदान के साथ महिलाओं की आजीविका को भी सशक्त बना रही हैं.

निगरानी और जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए तंत्र को मजबूत करने पर चर्चा

समीक्षा में टिकट किराये में संशोधन और यात्रियों को दी जाने वाली छूट पर भी विचार किया गया, ताकि किफायती सेवा और वित्तीय स्थिरता का संतुलन बना रहे. साथ ही, छात्रों के लिए मुफ्त बस यात्रा जारी रखने की पुष्टि की गयी, जिससे शिक्षा और गतिशीलता में समान पहुंच सुनिश्चित हो. बैठक में बेहतर समन्वय, निगरानी और जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए संस्थागत तंत्र को मजबूत करने पर भी चर्चा हुई. रूट का पुनर्गठन कर कवरेज को बढ़ाना और ओवरलैप कम करना, साथ ही पीपीपी ऑपरेटरों के लिए दरों में संशोधन कर संचालन की व्यवहार्यता सुनिश्चित करना और सार्वजनिक हित की सुरक्षा करना भी बैठक के एजेंडे में शामिल था.

कनेक्टिविटी बेहतर बनाने को बस रूटों के पुनर्गठन पर जोर

बैठक की अध्यक्षता करते हुए उषा पाढ़ी ने जिलास्तरीय सुझावों के आधार पर बस रूटों के पुनर्गठन पर जोर दिया, ताकि स्कूलों, अस्पतालों और अन्य आवश्यक संस्थानों तक कनेक्टिविटी बेहतर हो सके. उन्होंने मिशन शक्ति और महिला स्वयं सहायता की भागीदारी बढ़ाने का महत्व दोहराया और कहा कि मुख्यमंत्री बस सेवा राज्य में समावेशी, सुरक्षित और टिकाऊ सार्वजनिक परिवहन के विजन की आधारशिला बनी हुई है. बैठक का समापन सुझाये गये सुधारों को शीघ्र लागू करने और राज्य तथा क्षेत्रीय स्तर पर समन्वित क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देशों के साथ हुआ, जिससे मुख्यमंत्री बस सेवा की पहुंच और प्रभाव को पूरे ओडिशा में और बढ़ाया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store