Advertisement
Home/ओडिशा/Sambalpur News: 12 वर्ष बाद संबलपुर में पांच दिवसीय मारवाड़ महोत्सव 18 दिसंबर से

Sambalpur News: 12 वर्ष बाद संबलपुर में पांच दिवसीय मारवाड़ महोत्सव 18 दिसंबर से

16/12/2025
Sambalpur News: 12 वर्ष बाद संबलपुर में पांच दिवसीय मारवाड़ महोत्सव 18 दिसंबर से
Advertisement

तीन राज्यों के संस्कृति,परंपरा का होगा महामिलन, शामिल होंगे लोकसभा स्पीकर और कई मुख्यमंत्री

Sambalpur News: 12 साल के अंतराल के बाद संबलपुर की माटी में एक बार फिर मारवाड़ महोत्सव का आयोजन हो रहा है. रेमेड चौक के निकट लरपंक स्थित प्रभु चंद्रा हीराकुद रिसॉर्ट में 18 से 22 दिसंबर तक तीन राज्य ओडिशा, राजस्थान और हरियाणा की संस्कृति, परंपरा व धरोहर ता महामिलन होगा. इसे लेकर सोमवार को आयोजन समिति की ओर से एक होटल में प्रेस वार्ता कर महोत्सव की जानकारी दी गयी. आयोजकों ने बताया कि एक भारत श्रेष्ठ भारत परिकल्पना का एक अंश विशेष है मारवाड़ महोत्सव. मारवाड़ी युवा मंच, खेतराजपुर शाखा एवं राजस्थान फाउंडेशन,ओडिशा के सौजन्य से इसका आयोजन हो रहा है. महोत्सव में लोकसभा के स्पीकर ओम बिड़ला, ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी , केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, केंद्रीय मंत्री जुएल ओराम,अश्विनी वैष्णव, पूर्व मुख्यमंत्री हरियाणा मनोहर लाल खट्टर, गजेंद्र सिंह, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, हरियाणा के मुख्यमंत्री नयाब सिंह सैनी, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, ओडिशा के उप मुख्यमंत्री कनक वर्धन सिंहदेव, राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी, ओडिशा मंत्री मंडल के सुरेश पुजारी, रविनारायण नायक,सूर्यवंशी सूरज, राज्यसभा सांसद सुजीत कुमार सेठ, विधायक जयनारायण मिश्र, प्रसन्न आचार्य, नवीन जैन, सुदर्शन हरिपाल समेत कई दिग्गज हस्तियों को आमंत्रित किया गया है. पद्मश्री सम्मानित विभूतियों समेत प्रधानमंत्री के प्रमुख सचिव डाॅ प्रमोद कुमार मिश्र, उत्तरांचल राजस्व आयुक्त, उत्तरांचल आरक्षी महानिरीक्षक, जिलापाल, एसपी, महानगर निगम आयुक्त, वेदांत ग्रुप के अनिल अग्रवाल, जिंदल स्टील एंड पावर के सज्जन जिंदल, श्याम मेटालिक्स के बृजभूषण अग्रवाल, पत्रकार, लेखक, कवि, कलाकार भी कार्यक्रम में शामिल होंगे. रोज शाम को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में राजस्थान के सुप्रसिद्ध गायक पद्मश्री महावीर सिंह गुड्डू, मामे रवान, मरू कोकिला सीमा मिश्र, बॉलीवुड गायक पवनदीप राजन, रूपाली जग्गा,सुप्रसिद्ध संबलपुरी गायक मंटू छुरिया, उमाकांत बारीक और कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे. संबलपुरी लोक नृत्य, ओडिशी नृत्य, गोटीपुअ नृत्य, घुड़का नाच, घुमरा नृत्य, मटका नृत्य भी आकर्षण का केंद्र रहेंगे. मारवाड़ महोत्सव में एक विशाल प्रदर्शनी का आयोजन होगा. प्रदर्शनी में भारत के विभिन्न कला,संस्कृति,परम्परा एवं ऐतिह्य का झलक देखने को मिलेगा. संबलपुरी वस्त्र, राजस्थानी वस्त्र, ओड़िया, राजस्थानी, संबलपुरी पारम्परिक व्यंजनों का भी लोग लुफ्त उठा सकेंगे. प्रेस वार्ता में मारवाड़ी युवा मंच के पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष पराग अग्रवाल, माधव डालमिया, इंजीनियर अशोक जलान, सलाहकार प्रफुल्ल होता, मीडिया संयोजक मुकेश जरीवाल, मानस बख्शी, गणेश पालीवाल, चंद्रकांत सर्राफ एवं मंगतूराम अग्रवाल शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

SUNIL KUMAR JSR

लेखक के बारे में

SUNIL KUMAR JSR

Contributor

SUNIL KUMAR JSR is a contributor at Prabhat Khabar. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement