Bhubaneswar News: विपक्षी बीजू जनता दल (बीजद) ने शुक्रवार को ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी से विधानसभा में विधायकों के वेतन और भत्तों में प्रस्तावित वृद्धि पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया. इससे एक दिन पहले सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायकों द्वारा सदन के नेता से इसी तरह का अनुरोध किया गया था.
भाजपा, बीजद और कांग्रेस के समर्थन से पारित हुआ था विधेयक
ओडिशा विधानसभा ने नौ दिसंबर को अपने शीतकालीन सत्र के समापन दिवस पर विधायकों, मुख्यमंत्री, मंत्रियों, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और अन्य पदाधिकारियों के वेतन में तीन गुना वृद्धि करने के प्रस्ताव वाले चार विधेयकों को पारित किया था. भाजपा, बीजद और कांग्रेस के समर्थन से ये विधेयक सर्वसम्मति से पारित हुए. हालांकि, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) का इकलौता सदस्य सदन से अनुपस्थित रहा और उन्होंने विधेयकों का विरोध किया.
जनता की भावनाओं का सम्मान करते हुए किया जा रहा अनुरध : प्रमिला मलिक
विपक्ष की मुख्य सचेतक प्रमिला मलिक ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि यह अनुरोध वेतन वृद्धि के खिलाफ जनता की भावनाओं का सम्मान करते हुए किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि विधायकों के वेतन और भत्तों में प्रस्तावित वृद्धि को लेकर जनता की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए बीजद मुख्यमंत्री से इस पर पुनर्विचार करने का अनुरोध करता है. हालांकि, हमने इस संबंध में विधेयकों का समर्थन किया था, लेकिन यह अनुरोध जनता की राय को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है. भाजपा विधायकों ने गुरुवार को एक बैठक में मुख्यमंत्री से प्रस्ताव पर पुनर्विचार करने का अनुरोध किया.
विधायकों का मासिक पैकेज 3.45 लाख करने का है प्रस्ताव
विधानसभा में पारित विधेयकों में विधायकों के मासिक पैकेज को 1.11 लाख रुपये से बढ़ाकर 3.45 लाख रुपये करने का प्रस्ताव है. विधेयक सर्वसम्मति से पारित हो गये हैं और राज्यपाल की मंजूरी के लिए भेज दिये गये हैं. माकपा सहित कई संगठनों ने राज्यपाल को याचिकाएं सौंपकर उनसे इन विधेयकों पर जनता के प्रतिकूल रुख को देखते हुए मंजूरी न देने का अनुरोध किया है. सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं ने विधायकों और आम लोगों के बीच आय के अंतर को उजागर किया और बताया कि एक विधायक की वार्षिक आय अब लगभग 41.4 लाख रुपये है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है





