अपने पसंदीदा शहर चुनें

Sambalpur News: बामड़ा का किसान बने उद्यमी, दूसरों को बनायें आत्मनिर्भर : रवि नायक

Prabhat Khabar
19 Dec, 2025
Sambalpur News: बामड़ा का किसान बने उद्यमी, दूसरों को बनायें आत्मनिर्भर : रवि नायक

Sambalpur News: बामड़ा में ब्लॉक स्तरीय मत्स्य एवं पशु संपदा मेला-2025 संपन्न हो गया. समापन समारोह में पंचायतीराज मंत्री रवि नारायण नायक शामिल हुए.

Sambalpur News: बामड़ा मिनी स्टेडियम में ब्लॉक स्तरीय मछली पालन एवं पशु संपदा मेला-2025 शुक्रवार को संपन्न हो गया. बामड़ा बीडीओ पुष्पक प्रधान की अध्यक्षता में आयोजित मेला में बतौर मुख्य अतिथि राज्य के पंचायतीराज मंत्री रवि नारायण नायक शामिल हुए. उन्होंने कहा कि बामड़ा के किसान उद्यमिता से खुद को सशक्त बनायें. साथ ही दूसरों को भी आत्मनिर्भर बनायें. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की पशु, मछली, गो पालन और अन्य योजनाओं का सफल क्रियान्वयन होने से क्षेत्र से युवाओं के पलायन में कमी आयेगी.

किसानों को राज्य सरकार की योजनाओं की मिली जानकारी

मुख्य वक्ता संबलपुर जिला पशु चिकित्साधिकारी डॉ शिव प्रसाद दास ने बतौर मुख्य वक्ता पशु पालन विभाग द्वारा चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाओं का लेखा-जोखा पेश किया. विशेष अतिथि संबलपुर जिला परिषद चेयरमैन कुमुदिनी नायक, ब्लॉक चेयरमैन पिंकी धुरुआ, जिला परिषद सदस्य कृष्ण चंद्र टोप्पो, जिला मत्स्य अधिकारी तुषार रंजन दे, जिला मछली पालन अधिकारी तुषार रंजन दीप ने भी अपने विचार व्यक्त किये. मंचासीन अतिथियों ने मछली एवं पशु पालन के सफल आठ किसानों एवं चार समर्पित कर्मचारियों को मानपत्र और पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया. मुख्य अतिथि मंत्री रवि नारायण नायक ने किसानों द्वारा लगाये गये स्टालों का निरीक्षण कर उनके द्वारा बनाये गये व्यंजनों का लुफ्त उठाया.

जमीन घोटाले में लिप्त राजस्व अधिकारियों पर होगी कड़ी कार्रवाई : मंत्री

बामड़ा तहसील कार्यालय में रियासत कालीन 10.75 एकड़ में फैले उद्यान विभाग के अधीन आने वाले आम बागान को गैरकानूनी तरीके से एक जमींदार परिवार के नाम करने एवं 100 साल पुराने 12 एकड़ में फैले ऐतिहासिक मकर मिलन मैदान को भी राजस्व अधिकारियों द्वारा चोरी-छिपे संबद्ध जमींदार परिवार के नाम करने के प्रयास से ग्रामीण क्षुब्ध हैं. इसे लेकर ग्रामीणों ने शुक्रवार को बामड़ा दौरे पर पहुंचे पंचायतीराज मंत्री रवि नारायण नायक से मुलाकात कर जमीन घोटाले को लेकर ज्ञापन सौंपा और भ्रष्ट राजस्व अधिकारियों पर कार्रवाई करने की मांग की. ग्रामीणों ने राजा बगीचा और मकर मिलन मैदान की जमीन को उद्यान विभाग और मकर मिलन कमेटी के नाम करने की मांग रखी. इस पर मंत्री ने ग्रामीणों को न्याय दिलाने का भरोसा दिया और कहा कि दोषी राजस्व अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store