Advertisement
Home/उत्तर प्रदेश/फतेहपुर में मकबरा विवाद: भगवा झंडा, तोड़फोड़ और पथराव से तनाव, शहर छावनी में तब्दील

फतेहपुर में मकबरा विवाद: भगवा झंडा, तोड़फोड़ और पथराव से तनाव, शहर छावनी में तब्दील

11/08/2025
फतेहपुर में मकबरा विवाद: भगवा झंडा, तोड़फोड़ और पथराव से तनाव, शहर छावनी में तब्दील
Advertisement

Fatehpur News: फतेहपुर के अबूनगर में मकबरा विवाद के चलते हिंदूवादी संगठनों ने भगवा झंडा फहराकर तोड़फोड़ की, जबकि मुस्लिम पक्ष ने पथराव किया. हजारों लोग आमने-सामने आ गए. हालात नियंत्रित करने के लिए डीएम-एसपी मौके पर हैं और पूरे शहर में पुलिस-पीएसी की भारी तैनाती की गई है.

Fatehpur News: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के सदर कोतवाली के अबूनगर इलाके में स्थित एक मकबरे को लेकर सोमवार को विवाद चरम पर पहुंच गया. हिंदूवादी संगठन के लोगों ने मकबरे पर चढ़कर भगवा झंडा फहराया और जमकर तोड़फोड़ की. दूसरी ओर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पथराव शुरू कर दिया.

डीएम-एसपी मौके पर, हालात काबू में करने की मशक्कत

हिंसक और बेकाबू होती भीड़ को नियंत्रित करने के लिए डीएम और एसपी तुरंत मौके पर पहुंचे. पुलिस ने हिंदू पक्ष को समझाकर हटाया, जबकि मुस्लिम पक्ष के लोग अभी भी स्थल पर मौजूद हैं. प्रशासन के हाथ-पांव फूले हुए हैं और माहौल तनावपूर्ण है.

बैरिकेडिंग तोड़कर आगे बढ़े प्रदर्शनकारी

हिंदू संगठन के लोग बैरिकेडिंग तोड़कर मकबरे की ओर बढ़े और इसे ठाकुर जी का मंदिर बताते हुए पूजा-पाठ की जिद पर अड़े रहे. मठ मंदिर संघर्ष समिति के बैनर तले भाजपा जिला अध्यक्ष मुखलाल पाल और पूर्व विधायक विक्रम सिंह की अगुआई में जुलूस निकाला गया.

मजारें तोड़ी गईं, हनुमान चालीसा का पाठ

हिंदू महासभा के प्रांत उपाध्यक्ष मनोज त्रिवेदी के नेतृत्व में 300 भक्त मकबरे में दाखिल हुए और आरती-पूजन किया. इस दौरान दो मजारों को डंडे से तोड़ दिया गया. हजारों की भीड़ डाक बंगला चौराहे और आसपास के इलाकों में जमा रही.

पुलिस-पीएसी की भारी तैनाती, हर गली में निगरानी

लगभग 2000 हिंदू पक्ष और 1500 मुस्लिम पक्ष के लोग आमने-सामने हैं. पथराव की घटनाएं हुईं, हालांकि कोई गंभीर घायल नहीं हुआ. एहतियात के तौर पर पूरे शहर में पुलिस और पीएसी की भारी तैनाती की गई है, जबकि हर गली-चौराहे पर सुरक्षा बल निगरानी कर रहे हैं.

Abhishek Singh

लेखक के बारे में

Abhishek Singh

Contributor

Abhishek Singh is a contributor at Prabhat Khabar. और पढ़ें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
Advertisement
Sponsored Linksby Taboola
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement